पटना सिटी की खबरें दो शताब्दी गुरुपर्व में मुख्य लंगर सेवा मिली संत बाबा हरनाम सिंह को प्रतिनिधि, पटना सिटी शताब्दी गुरुपर्व में मुख्य लंगर की सेवा एक जनवरी से छह जनवरी, 2017 के बीच मुखी दमदमी टकसाल प्रधान संत समाज संत बाबा हरनाम सिंह खालसा को सौंपी गयी है. इस आशय का पत्र रविवार को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह व प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार सरजिंदर सिंह ने निर्गत किया है. हालांकि, संत समाज के बीच सेवा का बंटवारा हो, इसके शनिवार तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में संत समागम का आयोजन तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह की अध्यक्षता में हुआ. शताब्दी गुरुपर्व के चेयरमैन सरदार गुरेंद्रपाल सिंह व कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर ने बताया कि एक पखवारे के अंदर दिल्ली में ही संत समाज की बैठक होगी, जिसमें सेवा का बंटवारा संतों के बीच करने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली में बैठक के दरम्यान ही प्रधानमंत्री से भी कमेटी के लोग मिलने की योजना बनायी है. बताते चलें कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में 350 वां शताब्दी गुरुपर्व तख्त साहिब में पांच जनवरी , 2017 को मनाया जायेगा. शताब्दी गुरुपर्व के आयोजन को भव्य बनाया जाये. इस पर भी कार्यक्रम तय किया जायेगा. दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार पटना सिटी. दीदारगंज थाना की पुलिस ने गौहरपुर से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपित मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि तीन माह पहले गांव की ही नाबालिग को बहला-फुसला कर तीन -चार दोस्तों के साथ घटना को अंजाम दिया था. इसी मामले में दर्ज प्राथमिकी के बाद फरार आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. जुआ खेलते छह गिरफ्तार पटना सिटी. मालसलामी थाना की पुलिस ने जुआ खेलते छह को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि जमुनापुर मुहल्ले में छापेमारी कर पुलिस ने जुआ खेलने में मोती चौधरी, विनोद मंडल, ललन सिंह, रामबली सिंह, अखिलेश कुमार सिंह व राजू महतो को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से 450 रुपये व ताश के पत्ते बरामद किये गये हैं. राज्य में कोई सुरक्षित नहीं : मांझी पटना सिटी. नीतीश सरकार में अपराधी मानवता को शर्मशार करने में लगे हैं. जंगल राज टू में अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ गये हैं कि राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है. अब तो बिगड़ती कानून -व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए. यह बात रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कही. श्री मांझी खाजेकलां पानी टंकी स्थित राजदरबार में शाह अजीमाबादी वेलफेयर एजुकेशन ट्रस्ट के द्वितीय स्थापना दिवस समारोह के उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने युवाओं का आह्वान कि कहा कि दूसरों पर निर्भर होने से अच्छा है स्वयं को उस योग्य बनाओ. समारोह में मुख्य अतिथि विधायक नंदकिशोर यादव ने भी बढ़ते अपराध पर चिंता जतायी. साथ ही तकनीकी ज्ञान अर्जित करने पर बल दिया. मौके पर शाद अजीमाबाद रत्न से साहित्य कला के लिए कुमार अनुपम, युवा व्यवसायी नितिन कुमार रिंकु, महिला उद्यमी मीना पोद्दार, चिकित्सा के लिए डॉ संजीव कुमार व डॉ अरविंद कुमार को, समाजसेवा के लिए रवींद्र प्रसाद व तौफिक आलम को, शिक्षा के लिए डॉ एसबी आनंद व एएन खान को सम्मानित किया गया. अतिथियों का स्वागत श्रीप्रकाश मालाकार ने किया. अध्यक्षता अवधेश कुमार सिन्हा ने की. संचालन मो युनूस ने किया. मौके पर मो अनवर, मो अंजुम आलम, रमेश अंबष्ट, शबनम शाहिन आदि उपस्थित थे. गलियों का करायेंगे पक्कीकरण पटना सिटी. बेलवरगंज स्थित गिरिराज उत्सव पैलेस में रविवार को पटना सिटी प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया. उद्घाटन विधायक नंदकिशोर यादव ने किया. विधायक ने कहा कि जिस रास्ते से बच्चे स्कूल गुजरते हैं, उस रास्ते का पक्कीकरण करायेंगे. विधायक ने संस्कारी शिक्षा पर भी बल दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष शंकर कुमार चौधरी ने की. मौके पर उपाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार, मुख्य सचिव बीआर चौधरी, सचिव रवि प्रकाश कुमार, सह सचिव एसपी सिन्हा, केके सिंह, राजेश बल्लभ आदि मौजूद थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन राजेश राज ने किया. इसमें लगभग डेढ़ सौ विद्यालय के लोग उपस्थित थे. बच्चों के साथ अभिभावक बने प्रतिभागी पटना सिटी. एनएच पर धवलपुरा में स्थित बाल्डविन एकेडमी में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्राचार्य डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने किया. संचालन उपप्राचार्य जयंत विश्वास ने किया. प्रतियोगिता में 40 तरह के खेलकूद का आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों ने हिस्सा लिया. अभिभावकों में महिलाओं के लिए म्युजिलक चेयर व पुरुषों के लिए दौड़ का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में सरिता कुमारी व संजय कुमार जायसवाल, चिंटु कुमार व राजेश गुप्ता विजेता बने. विद्यार्थियों में अंकित कुमार, दिव्या नंदिनी, लेख दत्त व सोनाली कुमारी भी विजेता घोषित हुए. बच्चों ने सीखा योग पटना सिटी. खेलकूद से जुड़ी गतिविधियों के साथ बच्चों को योग की शिक्षा भी शिविर में दी गयी. आरबी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से लगाये गये शिविर का उद्घाटन आरके श्रीवास्तव ने किया. मौके पर प्रणव आनंद, अमित कुमार, बबली कुमारी, हरि नारायण आदि मौजूद थे. सभा में दी श्रद्धांजलि पटना सिटी. बिहार चैंबर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओपी साह अध्यक्षता में हुई. इसमें कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य गोपी कृष्ण चौहदा के निधन पर दुख जताया गया. बैठक में उपाध्यक्ष मधु बरेड़िया, ओपी टेकड़ीवाल, महासचिव शशि मोहन, कोषाध्यक्ष रमेश गांधी व गोविंद कानोडिया उपस्थित थे. बंद रहेगा फीडर पटना सिटी. पावर सबस्टेशन मंगल तालाब से जुड़े काली स्थान फीडर की बिजली सोमवार को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक, चौक फीडर से जुड़े दस ट्रांसफॉर्मरों की बिजली गुरहट्टा के समीप सुबह 11 बजे से दो बजे तक व मारुफगंज सबस्टेशन से जुड़े बख्शी मैदान के छह ट्रांसफॉर्मरों की बिजली भी सोमवार को सुबह 11 बजे से एक बजे तक गुल रहेगी. अधिकारियों ने बताया कि इस दरम्यान रेल पोल व एरिया बंच केबल लगाने के साथ मेंनटेनेंस का काम कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें दो
पटना सिटी की खबरें दो शताब्दी गुरुपर्व में मुख्य लंगर सेवा मिली संत बाबा हरनाम सिंह को प्रतिनिधि, पटना सिटी शताब्दी गुरुपर्व में मुख्य लंगर की सेवा एक जनवरी से छह जनवरी, 2017 के बीच मुखी दमदमी टकसाल प्रधान संत समाज संत बाबा हरनाम सिंह खालसा को सौंपी गयी है. इस आशय का पत्र रविवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement