27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक शहनाई वादन व उषा कीर्तन के मध्य हुई सर्वधर्म प्रार्थना / फोटोयुग पुरुषोत्तम श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद जी के 128 वां जन्मोत्सव व 14 वां वार्षिक सत्संग महामहोत्सव मना प्रतिनिधि, पटना सिटी शहनाई की धुन, वेद मांगलिक व उषा कीर्तन से पंडाल गूंज उठा. श्रद्धा व भक्ति से ओतप्रोत होकर श्रद्धालु […]

पटना सिटी की खबरें एक शहनाई वादन व उषा कीर्तन के मध्य हुई सर्वधर्म प्रार्थना / फोटोयुग पुरुषोत्तम श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद जी के 128 वां जन्मोत्सव व 14 वां वार्षिक सत्संग महामहोत्सव मना प्रतिनिधि, पटना सिटी शहनाई की धुन, वेद मांगलिक व उषा कीर्तन से पंडाल गूंज उठा. श्रद्धा व भक्ति से ओतप्रोत होकर श्रद्धालु झूम रहे थे. मौका था रविवार को ट्रांसपोर्ट नगर में युग पुरुषोत्तम श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद जी के 128 वें जन्मोत्सव दिव्य जीवन पर आधारित 14 वें वार्षिक सत्संग महामहोत्सव का. इसमें शामिल होने के लिए विभिन्न जिलों व प्रांतों से भी श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा था. इस मौके पर धर्म सभा का आयोजन किया गया. इसकी शुुरुआत रामायण, कुरान, बाइबल व गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ से हुई. अहले सुबह वाराणसी से आये शहनाई वादक अब्दुल्ला की धुन पर समारोह आरंभ हुआ. इसके बाद सामूहिक ऊर्जा कीर्तन, वेद मांगलिकी व सामूहिक प्रार्थना के बाद धर्म सभा आरंभ हुई. भौतिक चकाचौंध में मनुष्यता का लोप धर्म सभा में सत्संग नगर, देवघर से आये डॉ मधुप ने प्रवचन करते हुए कहा कि भौतिकवाद के चकाचौंध से मनुष्यता का लोप हो रहा है. अध्यात्म की ओर जीवर अग्रसर करें. अध्यात्म सुख, शांति व उन्नति प्रदान करता है. इसके लिए आवश्यक है दीक्षा, शिक्षा व विवाह इन तीनों को ठीक करना. उन्होंने श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद जी द्वारा बताते मार्ग को शाश्वत शांति का पथ बताते हुए कहा कि इसी मार्ग पर सतनाम मनन कर सत्संग का आश्रय ग्रहण कर अपना जीवन आनंदपूर्वक व्यतीत करते हुए उन्नयन कर सकते हैं. धर्म सभा में प्रवचन करते हुए सुशील कुमार सिंह ने कहा कि कृत्रिम भाव से भक्ति दिखलाते वे चमत्कार में ही आस्था रखते हैं. आप स्वयं बड़ा बनना चाहते है तो दूसरों को बड़ा बनाना पड़ेगा, तभी यह संभव है. मातृ सम्मेलन में गुरु बहन शबनम ने श्री श्री ठाकुर जी के पवित्र ग्रंथ नारी नीति के पंक्तियों का विश्लेषण कर उनके निर्देशित पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया. महिलाओं को कर्तव्य बोध कराया. भजन गायक आरपी सिंह ने जब राधे-राधे बोलोगे , तो ठाकुर जी चले आयेंगे भजन गाया, तो पूरा पंडाल झूम उठा. अतिथियों का स्वागत महासमिति के अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने किया. आयोजन को लेकर लक्ष्मी नारायण सिंह, शंकर प्रसाद, शबनम सिन्हा, कुवंरजीत सिन्हा आदि सक्रिय थे. आनंद बाजार में बंटा प्रसाद धर्म सभा व भजन कीर्तन के उपरांत समारोह स्थल पर आयोजित आनंद बाजार में सैकड़ों की संख्या में भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. महाप्रसाद छप्पन भोग में करीब दस हजार श्रद्धालु शामिल हुए. समरसेबल बोरिंग जनता को समर्पित पटना सिटी. वार्ड संख्या 65 की पार्षद तरुणा राय ने रविवार को पेयजल संकट से जूझ रहे मुहल्ले कठौतिया गली व सिंघि दलान में दो मिनी समरसेबल बोरिंग जनता को समर्पित की. बोरिंग के चालू होने के कारण दोनों मुहल्लों में वर्षों से कायम पानी की समस्या दूर हो गयी. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता राजेश राय ने की. मौके पर बदरी मिश्र, लाल बाबू प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, संतोष ठाकुर, संगीता कुमारी आदि उपस्थित थे. पार्षद ने कहा कि पेयजल संकटवाले मुहल्लों में यह व्यवस्था पहले भी की गयी है. अब तक वार्ड में आधा दर्जन से अधिक बोरिंग करायी जा चुकी है.जुलूस लेकर निकले राजद नेता पटना सिटी. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को पुन: अध्यक्ष बनाये जाने के बाद पटना साहिब से राजद नेताओं का जत्था जुलूस की शक्ल में पश्चिम दरवाजा से निकला और आयोजन स्थल पर पहुंच कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी. जुलूस में डॉ एकबाल अहमद, कासिम चांद, रजनीश कुमार राय, पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना, शकुंतला प्रजापति, सलमान अख्तर, मो कलीमउद्दीन, भूषण माली, उमेश, मनोज यादव, रामबाबू मेहता, डॉ अनवर इमाम, मो चांद, अबरार वाहेदी आदि उपस्थित थे. बाला प्रीतम के दरबार में संगतों की भीड़गुरु के जीवन दर्शन से भावात्मक एकता का होगा उदय जन्मोत्सव समारोह मना बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा में प्रतिनिधि, पटना सिटी …मानस की जात सबै एकै पहिचानबो, … गुरु चरणो लाया जैसे शब्द कीर्तन से संगत निहाल हो उठी. मौका था संत सिपाही व साहित्यकार साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के जन्मोत्सव समारोह का. रविवार को बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा में जन्मोत्सव मनाया गया. इस मौके पर विशेष दीवान का आयोजन हुआ. इससे पहले बीते दो दिनों से चल रहे गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति संत बाबा सुखविंदर सिंह सुख्खा की देखरेख में हुई. इसके बाद विशेष दीवान का आयोजन किया गया. इसमें शबद कीर्तन और कथा -प्रवचन का सिलसिला बना रहा. निर्मल पंचायत अखाड़ा कनखल हरिद्वार के संत तेजा सिंह ने मंच का संचालन किया. जत्थेदार संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले ने बाला प्रीतम गुरु जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला. गुरु जी के बाल जीवन पर आधारित भजन से हजुरी रागी जत्थों में इंद्रजीत सिंह ने शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया. कार्यक्रम में निर्मल अखाड़ा के संत बाबा ज्ञानदेव जी महाराज, वाराणसी से आये संत जसविंदर सिंह जी शास्त्री, दर्शन सिंह शास्त्री, संत देवेंद्र सिंह शास्त्री, संत गुरुचरण सिंह जी, संत मक्खन सिंह जी , तख्त साहिब के हुजूरी कथावाचक ज्ञानी दलजीत सिंह , सुखदेव सिंह व प्रो लाल मोहर उपाध्याय ने कथा करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह महाराज ने जात-पांत,ऊंच-नीच व अमीर-गरीब का भेदभाव के मिटाने व देश- धर्म की रक्षा के लिए खालसा पंथ की स्थापना की थी. गुरु जी ने मानस की जात एक ही पहिचानबों का संदेश दिया था. गुरु जी केजीवन दर्शन से ही समाज में उत्पन्न विभिन्नता समाप्त कर भावात्मक एकता स्थापित हो सकेगी. विशेष दीवान की समाप्ति विश्व शांति व भाईचारे के लिए हुए अरदास के साथ हुई. मौके पर देश भर से आयी सिख संगतों के बीच चना घुघनी का प्रसाद भी श्रद्धालुओं में वितरित किया गया. संंगत ने यहां गुरु जी महाराज से जुड़ी स्मृतियों का दर्शन किया. विशेष दीवान में श्रद्धा निवेदित करने विधायक नंदकिशोर यादव, अनंत अरोड़ा, प्रबंधक कमेटी के पूर्व सचिव राजा सिंह, प्रो लाल मोहर उपाध्याय व डॉ राजीव गंगौल समेत अन्य प्रबुद्ध लोग पहुंचे थे.पुस्तक का विमोचन जन्मोत्सव के मौके पर संत बाबा कश्मीरा सिंह भूरी वाले ने प्रो लाल मोहर उपाध्याय की रची पुस्तक बाल लीला की महिमा का विमोचन किया, जबकि गुरु गोविंद सिंह जी का मानवतावाद का विमोचन धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन ने किया. लंगर में जुटी रही भीड़ प्रकाशोत्सव समारोह को लेकर चलाये जा रहे लंगर में भी संगत की भीड़ जुटी थी. देश-विदेश से आयी सिख संगतों के साथ स्थानीय लोगों ने भी विशेष दीवान की समाप्ति के बाद आरंभ हुए लंगर में प्रसाद चखा. बोले जत्थेदार व संत शताब्दी गुरुपर्व की होगी तैयारी : बाल लीला मैनी संगत गुुरुद्वारा के जत्थेदार संत बाबा कश्मीरा सिंह भूरी वाले कहते हैं कि अब गुरु महाराज के शताब्दी गुरुपर्व की तैयारी आरंभ कर दी गयी है. अगस्त तक 110 कमरों का निर्माण कार्य पूरा कराया जायेगा. शताब्दी गुरुपर्व के लिए निर्मल अखाड़ा से जुड़े संतों के सहयोग से कार्यक्रम बनाया जायेगा. विशेष ट्रेन चले : निर्मल पंचायत अखाड़ा कनखल, हरिद्वार के संत तेजा सिंह कहते हैं कि शताब्दी गुरुपर्व में शामिल होने के लिए पंजाब से सिख संगतों का जत्था आयेगा. ऐसे में सरकार पंजाब के अमृतसर से पटना साहिब के बीच में दो स्पेशल ट्रेन शताब्दी गुरुपर्व के लिए चलाए ताकि अधिक -से -अधिक संख्या में संगत आये. साथ ही बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा में भी विकास कार्य शताब्दी गुरुपर्व को लेकर चलाये जा रहे है. लौटने लगी संगत पटना सिटी. शताब्दी गुरुपर्व में वापस आने की कामना लिए 349 वें प्रकाश उत्सव समारोह में शामिल होने के लिए आये सिख संगतों का जत्था अब लौटने लगा है. संगतों की भीड़ अब पटना साहिब स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए जुट रही है. हालांकि , इस दौरान संगत द्वारा शबद कीर्तन करने से स्टेशन परिसर में ही माहौल भक्तिमय हो गया था. प्रकाश उत्सव समारोह को लेकर पटना साहिब स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था हुई है, जिस वजह से स्टेशन पर अधिक जुट रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें