36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूम-धाम से मनाया गया पोंगल

धूम-धाम से मनाया गया पोंगललाइफ रिपोर्टर.पटना सज-धज कर कई महिलाएं लकड़ी के चूल्हे पर खीर बनाते हुए उत्साहित नजर आयी, क्योंकि यह खीर उनके लिए थोड़ी खास थी. इसलिए इस मिट्टी के बरतन में खीर बनाने के लिए एक साथ कई लोग शामिल हो कर एक-दूसरे को पोंगल की बधाई दे रहे थे. यह कार्यक्रम […]

धूम-धाम से मनाया गया पोंगललाइफ रिपोर्टर.पटना सज-धज कर कई महिलाएं लकड़ी के चूल्हे पर खीर बनाते हुए उत्साहित नजर आयी, क्योंकि यह खीर उनके लिए थोड़ी खास थी. इसलिए इस मिट्टी के बरतन में खीर बनाने के लिए एक साथ कई लोग शामिल हो कर एक-दूसरे को पोंगल की बधाई दे रहे थे. यह कार्यक्रम रविवार को भारतीय मंडपम हॉल में आयोजित किया गया. पोंगल व मकर संक्रांति के अवसर पर यह त्योहार साउथ इंडियन कल्चरल एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें इसके 123 सदस्य मौजूद थे. यहां सभी लोग इस त्योहार को मनाने के लिए काफी खुश नजर आये. बड़ों से लेकर बच्चों तक में उत्साह दिखा. खास कर महिलाएं गीत गुनगानते हुए प्रसाद बनाने में व्यस्त थीं. वहीं पुरुष अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह कर रहे थे. इस मौके पर संस्था के प्रेसिडेंट केपी रम्मया, वाइस प्रेसिडेंट एस चंद्र शेखर, सेक्रेटरी के ए अजित के साथ कई लोग मौजूद थे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाया. इस दिन कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डी सिल्कन ग्रुप द्वारा ट्रेडिशनल म्यूजिक प्रस्तुत किया गया. साथ ही एसोसिएशन के मेंबर्स के बच्चों ने भी डांस और गाना गा कर लोगों का मन मोह लिया. यहां हर्षिनी और दर्शिनी ने ग्रुप ट्रेडिशनल गानों पर मन मोहक प्रस्तुति दी, जिसे देख लोगों ने भरपूर तालियां बजायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें