जू में कल से देख सकेंगे मछलीघरएक महीने से मछलीघर के रिइनोवेशन पर चल रहा था कामलाइफ रिपोर्टर पटनाजू में विजिटर्स को अब नया मछलीघर देखने को मिलेगा. पुराने मछलीघर को नये रूप में तैयार कर दिया गया है. पिछले एक महीने से इस पर कार्य चल रहा था, इसलिए मछलीघर बंद था. लेकिन, अब लोगों का इंतजार खत्म हुआ क्योंकि सोमवार को मछलीघर का काम खत्म हो जायेगा. क्योंकि लोग मंगलवार से नये रूप में तैयार मछली घर को देख सकते हैं. पिछले एक महीने से यहां काम चल रहा था. इस बारे में जू के अधिकारियों ने बताया कि मछलीघर पुराना होने के कारण इसे रिइनोवेट किया गया. इसमें कई तरह के काम हुए हैं, अब देखने में भी यह बहुत आकर्षक लग रहा है. दीवारों पर भी बनी मछली की डिजाइनजू के मछलीघर को अब नये रूप में निखारा गया है. इसके आकार में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इसकी डिजाइन में कई तरह के बदलाव किये गये हैं. मछलीघर के बाहरी दीवार और अंदर की दीवारों पर हर जगह मछली की डिजाइन बनी हुई है. इसे बनाने के लिए कोलकाता से कारीगर आये थे. उन्होंने दीवारों को नीले रंग से रंग कर उसके ऊपर तैरती हुई मछली की डिजाइन बनायी है. इसके अलावा इसमें मछली के एक्वेरियम के पास मधुबनी पेंटिंग भी बनायी गयी है, जो देखने में बहुत अच्छी लग रही है. कोलकाता से आयी नयी मछलियांमछलीघर में 42 एक्वेरियम हैं. इसमें कई तरह की मछलियां देखने को मिलेंगी. इतना ही नहीं, नये मछलीघर में नयी-नयी मछलियां भी मंगायी गयी हैं. इसमें टाइगर शार्क, गोल्ड फिश और ब्लैक मोर गोल्ड फिश जैसी कई मछलियां कोलकाता से लायी गयी हैं. इन मछलियों को उनके एक्वेरियम में रखा जा रहा है. इसमें सबसे बड़ी साइज की मछली टाइगर शार्क है, जो सवा किलो की मछली है. इसके लिए कोलकाता से ही एक्वेरियम पेपर भी लाया गया है, जो एक्वेरियम के अंदर मछलियों को आकर्षित करने के लिए लगाया जाता है. यह वाटरप्रूफ पेपर होता है, जिसे सूखने में तीन से चार दिन लग जाते हैं. इस पर पानी के अंदर के दृश्य का डिजाइन बना रहता है. डॉल्फिन के लिए अलग जगहइस बार न सिर्फ मछलीघर को रिइनोवेट किया गया है, बल्कि इसके आसपास के एरिया को भी बदला गया है. चार फुट के फुटपाथ को आठ फुट का बनाया गया है. मछलीघर के बाहर डॉल्फिन रखने की जगह बनायी गयी है, जिसमें एक साल पहले मरी हुई डॉल्फिन को प्रीजर्व कर के रखा जायेगा. इसके लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. यह ग्लास से पैक रहेगा. इसमें लोगों के लिए पांच फुट की कवर्ड डॉल्फिन को शो के लिए रखा जायेगा. यह डॉल्फिन एक साल पहले पटना यूनिवर्सिटी के घाट के पास मरी हुई मिली थी, जिसे उस समय से प्रीजर्व कर संभाल कर रखा गया है.अब मुफ्त में देख सकते हैं मछलीघरइस मछलीघर में पहले 5 रुपये का टिकट लगता था, लेकिन अब इसे मुफ्त में देख सकते हैं. मछलीघर नया बना है. इसमें कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. फिर भी लोगों को अब इसके लिए टिकट नहीं कटाने पड़ेंगे. इस बारे में जू प्रशासन का कहना है कि ज्यादातर लोग मछलीघर आने की चाहत रखते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी आते हैं जो टिकट की वजह से मछलियों को नहीं देख पाते हैं. अब इसके लिए अलग से टिकट नहीं लगेगा. लोग एक टिकट में ही सभी जगह जा सकते हैं. मछलीघर को रिइनोवेट करने पर 20 लाख रुपये की लागत आयी है.इन मछलियों को रखा जायेगा मछलीघर मेंगोल्ड फिश-6जॉयल सिलकिट- 5एलविनो शार्क-2टाइगर शार्क-13 ब्लैक मोर गोल्ड फिश-10पिराना-9 कोटमछलीघर बनने में लगभग एक महीना का समय लग गया है. इसमें कई तरह की डिजाइन बनायी गयी है. इसे 17 जनवरी को ही खोलने की बात हुई थी, लेकिन एक्वेरियम पेपर न सूखने की वजह से अब 19 जनवरी को खोला जायेगा. सभी तरह के काम हो चुके हैं. लोगों को अब नये मछलीघर में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा.एस चंद्रशेखर, डायरेक्टर, पटना जू
BREAKING NEWS
जू में कल से देख सकेंगे मछलीघर
जू में कल से देख सकेंगे मछलीघरएक महीने से मछलीघर के रिइनोवेशन पर चल रहा था कामलाइफ रिपोर्टर पटनाजू में विजिटर्स को अब नया मछलीघर देखने को मिलेगा. पुराने मछलीघर को नये रूप में तैयार कर दिया गया है. पिछले एक महीने से इस पर कार्य चल रहा था, इसलिए मछलीघर बंद था. लेकिन, अब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement