17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

830 रुपये की जांच 12 हजार में कराने को मजबूर हैं मरीज

हार्ट व आंख के रोगियों को होती है परेशानी पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) के हाल पर प्रधान सचिव आरके महाजन की नाराजगी के बाद भी अस्पताल की स्थिति में सुधार नहीं दिख रहा है. अस्पताल में हृदय रोग की जांच करने वाली इको मशीन और रेटिना की बीमारी का पता लगानेवाली ओसीटी […]

हार्ट व आंख के रोगियों को होती है परेशानी
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) के हाल पर प्रधान सचिव आरके महाजन की नाराजगी के बाद भी अस्पताल की स्थिति में सुधार नहीं दिख रहा है. अस्पताल में हृदय रोग की जांच करने वाली इको मशीन और रेटिना की बीमारी का पता लगानेवाली ओसीटी मशीन महीनों से खराब है. नतीजा दिल और आंख के मरीजों को बाहर महंगी दरों पर जांच करानी पड़ रही है.
अस्पताल में इन मशीनों से जांच कराने के लिए 830 रुपये देने पड़ते थे. लेकिन, यही जांच बाहर कराने पर 10 से 12 हजार रुपये खर्च होते हैं. कई ऐसे गरीब मरीज हैं जो इस खर्च को वहन नहीं कर पा रहे. वे लंबे समय से मशीनों के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.
कई बीमारियों की होती है जांच
इको मशीन से हार्ट रोग के मरीजों की जांच होती है. दिल में छेद, सीने में इंफेक्शन आदि की अंदरूनी जांच इस मशीन से की जाती है. जांच के बाद तुरंत पता चल जाता है कि मरीज को हार्ट रोग से संबंधित कौन सी बीमारी है. इसी प्रकार ओटीसी यानी ऑप्टिकल कोहरेंस टोमोग्राफी मशीन मरीजों को आंख की जांच में सुविधा प्रदानकरती है.
इस मशीन से आंख के परदे, पुतली और काला मोतियाबिंद की जांच होती है. इसके अलावा डायबिटीज के मरीजों की डायग्नोसिस और ग्लूकोमा आदि बीमारी का पता लगाने में भी यह मशीन कारगर साबित होती है.
क्या कहते हैं अधिकारी
मरीजों को सुविधा मिले इसके लिए अस्पताल प्रशासन कई आधुनिक मशीनें लगाने जा रही है. 25 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल के कई विभागों के लिए नयी मशीने और उपकरण खरीदे जा रहे हैं. दो महीनों के अंदर मशीनें लगा दी जायेंगी.
डॉ एनआर विश्वास, डायरेक्टर, आइजीआइएमएस
ओटीसी मशीन खासकर ग्लूकोमा के मरीजों के लिए काफी लाभदायक है. इससे रेटिना की बीमारी का पहले ही पता चल जाता है. मरीजों की सुविधा मिले इसके लिए मशीन को ठीक कराना जरूरी है. बाहर जांच काफी महंगी है.
डॉ सुनील कुमार सिंह,
सदस्य शासकीय निकाय, आइजीआइएमएस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें