बैंक के अंदर ही थैले को काट उचक्कों ने निकाल लिये दो लाख रुपये- एसबीआइ आर्य कुमार रोड में काउंटर पर पैसा जमा कराने के लिए लाइन में लगे थे पूर्व शिक्षा अधिकारी- ग्राहक बन लाइन में लगा और ब्लेड से काट उड़ा ले गये पैसेसंवाददाता, पटना कदमकुआं थाने के आर्य कुमार रोड में स्थित एसबीआइ बैंक के अंदर काउंटर पर पैसा जमा करने के लिए लाइन में लगे पूर्व शिक्षा अधिकारी बृजकिशोर के थैले को काट कर उचक्कों ने दो लाख रुपये निकाल लिये. हालांकि थैले में रहे तीन लाख निकालने में सफल नहीं हो पाये. बृजकिशोर जब काउंटर पर पैसा जमा करने के लिए पहुंचे, तो कम पाया. उन्होंने पाया कि थैला फटा हुआ है. उन्होंने समझा कि थैला फटने के कारण पैसे गिर गये हैं, लेकिन जब उन्होंने बैंक प्रशासन की मदद से सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज देखा, तो पाया कि उनके पीछे लाइन में लगे दो-तीन लोगों की यह करतूत है और एक युवक झुक कर उनके थैले को ब्लेड से काटने के साथ ही उसमें से पैसा निकाल रहा है. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी कदमकुआं पुलिस को दी. पुलिस ने बैंक से सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज ले लिया है और अपराधी की पहचान की जा रही है. काजीपुर निवासी बृजकिशोर ने बताया कि उनके थैले में पांच लाख रुपये थे.
BREAKING NEWS
बैंक के अंदर ही थैले को काट उचक्कों ने निकाल लिये दो लाख रुपये
बैंक के अंदर ही थैले को काट उचक्कों ने निकाल लिये दो लाख रुपये- एसबीआइ आर्य कुमार रोड में काउंटर पर पैसा जमा कराने के लिए लाइन में लगे थे पूर्व शिक्षा अधिकारी- ग्राहक बन लाइन में लगा और ब्लेड से काट उड़ा ले गये पैसेसंवाददाता, पटना कदमकुआं थाने के आर्य कुमार रोड में स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement