27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूप्रिम टेक्नोलॉजी द्वारा बिग डेटा, हेडुप और आईबीएम मेनफ्रेम पर जागरूकता कार्यक्रम

यूप्रिम टेक्नोलॉजी द्वारा बिग डेटा, हेडुप और आईबीएम मेनफ्रेम पर जागरूकता कार्यक्रमपटना. यूप्रिम टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले शनिवार को बोरिंग रोड स्थित होटल आईरिस में सेमिनार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक उदय प्रशाद एवं अतिथिओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. सेमिनार को संबोधित करते […]

यूप्रिम टेक्नोलॉजी द्वारा बिग डेटा, हेडुप और आईबीएम मेनफ्रेम पर जागरूकता कार्यक्रमपटना. यूप्रिम टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले शनिवार को बोरिंग रोड स्थित होटल आईरिस में सेमिनार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक उदय प्रशाद एवं अतिथिओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. सेमिनार को संबोधित करते हुए यूप्रिम टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक उदय प्रशाद ने कहा कि अगर आप इंटरनेट का प्रयोग करते हैं, तो आप ऐसी कई वेबसाइट से गुजरे होंगे, जो हेडुप का प्रयोग करते हैं. फेसबुक, ईबे, येल्प, ट्विटर, सलेसफोर्स आदि जैसे रोज उत्पन्न होने वाले डेटा का परीक्षण करने के लिए हर कोई हेडुप का प्रयोग करते हैं. इसीलिए इन डेटा का परीक्षण करने के लिए बिग डेटा और हेडुप विकसित करने वाले लोगों की बहुतायत में मांग होती हैं. डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ते हुए देश में भारतीय उद्योग जगत का मुख्य ध्यान अब सूचना प्रौधोगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग की तरफ बढ़ा है. आज की तारीख में भारत दुनिया का सबसे बड़ा सूचना प्रौद्योंगिकी का प्रदाता हैं, जो कि 125.130 लाख करोड़ के बाजार का लगभग 67 प्रतिशत भाग का हिस्सेदार हैं. पुणे से संचालित होने वाली यूप्रिम टेक्नोलॉजी प्रा. लि एक व्यापारिक सलाहकार एवं सूचना प्रद्यौगिकी शिक्षण संस्थान हैं जिसने एक कदम आगे बढ़ते हुए कुशल अभियंताओं का एक क्रम तैयार करने की शुरुआत की हैं, जो कि बिग डेटा, हेडुप और आईबीएम मेनफ्रेम में प्रवीण हों. पश्चिम भारत में सफल होने के बाद अब हम बिहार के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर सूचना प्रौधोगिकी संस्थानों में स्थापित कर नयी तकनिकी की जानकारी के साथ बेरोजगारी खत्म करने किये लिए पटना के श्रीकृष्णापुरी में अपना एक केंद्र खोल रहे हैं. संस्थान में अलग-अलग माध्यमों से लिए गये संसाधनों के साथ जिसमें प्रौद्योगिकी संस्थान तथा सूचना प्रौद्योंगिकी विकाश भी शामिल हैं. संस्थान ने विद्यार्थियों की अपेक्षा पर खरे उतरते हुए विभिन्न क्षेत्रों जैसे शैक्षणिक निदान, व्यवसायिक सलाह, व्यवसायिक प्रशिक्षण आदि में एक अलग पहचान बनायीं हैं. संस्थान अब विशेष प्रशिक्षण कोर्स, महत्वपूर्ण पदार्थों, संसाधन औजारों से सुसज्जित हैं जो कि आज सूचना प्रौद्योगिकी उद्योगों में प्रचलित हैं, जिससे डेवलपर्स, प्रोग्रामर्स को बाजार में बने रहने में तथा अपने करियर में आगे बढ़ने में सहायक होती हैं. वही संस्थान के सदस्य ने यूप्रिम टेक्नोलॉजी प्रा. लि के निदेशक उदय प्रशाद के जीवनी का उल्लेख करते हुए कहा कि कप्तान उदय व्यापार से लेकर अनेक सूचना प्रौद्योगिकी उद्योगों का विश्वव्यापी अनुभव रखते हैं. उन्होंने समुद्र विज्ञान में स्नातकोत्तर किया हैं तथा मान्यता प्राप्त सिक्स सिग्मा व्यवसायी हैं. समुद्री दुनिया में अनेक वर्षों के कार्यकाल के बाद उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी की दुनिया में प्रवेश किया तथा आईबीएम ग्लोबल सर्विस, बैंगलोर से जुड़ गये. यूएस में कई सालों तक अपने टीम का नेतृत्व करने के बाद वो भारत लौट आये और वर्ष 2003 में टेक महिंद्रा से जुड़े. अपने सूचना प्रौद्योगिकी के कार्यकाल में कप्तान उदय ने आईबीएम मेनफ्रेम पर प्रोग्रामिंग विज्ञान में मास्टर डिग्री हासिल कर विदेशों तक ढेर सारे कार्यों का निर्वहन कर ग्राहकों को संतुष्ट किया हैं. उन्होंने एक कोर्स को बनाया हैं जो बिग डेटा और हेडुप के सभी अंतरंग एवं आज के मांग के हिसाब से मैपरीडीयूष, पिग, हाईव, मंगोडीबी और फ्लूम आदि को समेटे हुए हैं. चालीस घंटे का यह कोर्स प्रौद्योगिकी कार्यों पर आधारित है, जो सम्बद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अंतरराष्ट्रीय कार्यालयों में नौकरी में अत्यंत सहायक है. इसकी पहली कक्षा 18 जनवरी 2016 से शुरू हो रही है और इसके उपरांत अन्य कक्षाएं चलेंगी. छात्र-छात्राएं नये बैच व कोर्स की जानकारी के लिए यूप्रिम टेक्नोलॉजी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. यूप्रिम टेक्नोलॉजी द्वारा बिग डेटा, हेडुप और आईबीएम मेनफ़्रेम का प्रशिक्षण विद्यार्थिओं के सफल करियर के लिए अत्यंत लाभदायक हैं क्योंकि यह आज के आधुनिक उद्योगों की जरूरतों को पूरा करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें