30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब खत्म होगा इनका खरमास

नक्षत्रों के हेरफेर में रुका पड़ा है तीन परियोजनाओं का उद्घाटन पटना : खरमास भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन शहर की तीन बड़ी परियोजनाओं पर एक महीने से लगा ग्रहण अब तक नहीं हट पाया है. संबंधित अधिकारियों ने एक्जीबिशन रोड में बन रहे ओवरब्रिज और नगर बस सेवा का परिचालन खरमास खत्म […]

नक्षत्रों के हेरफेर में रुका पड़ा है तीन परियोजनाओं का उद्घाटन
पटना : खरमास भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन शहर की तीन बड़ी परियोजनाओं पर एक महीने से लगा ग्रहण अब तक नहीं हट पाया है. संबंधित अधिकारियों ने एक्जीबिशन रोड में बन रहे ओवरब्रिज और नगर बस सेवा का परिचालन खरमास खत्म होने के तुरंत बाद करने की घोषणा की थी, मगर इसको लेकर अब तक कोई तिथि तय नहीं की गयी है.
छोटी-छोटी बाधाओं के चलते इसका शुभारंभ रुका हुआ है. वहीं, पहले तो ज्योतिष की गणना और तारे नक्षत्र के हेरफेर ने शहर वासियों की बड़ी सुविधा मल्टीलेवल पार्किंग की राह राेके रखी और अब मंत्री जी के इंतजार ने इसके उद्घाटन पर बाधाएं लगा दी है.
15 जनवरी को खरमास खत्म होने के बाद भी मल्टीलेवल पार्किंग को शुरू नहीं किया जा सका है जबकि यह शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है. नगर विकास विभाग की निर्माण एजेंसी बुडको ने नगर विकास मंत्री माहेश्वर हजारी को इसे शुरू करने की अर्जी डाल रखी है. मंत्री जी के कार्यालय से अनौपचारिक तौर पर यह जानकारी मिली कि अभी खरमास है सो इसके बाद देखेंगे. अब फिर से रिमाइंडर गया है तो उम्मीद जग रही है कि शायद अब समय मिले. इन सुविधओं के शुरू होने से शहरवासियांे को बड़ी राहत मिलेगी.
एक्जीबिशन रोड पर ओवरब्रिज का विस्तार रामगुलाम चौक से लेकर कंकड़बाग तक किया गया है. इसका निर्माण कार्य पिछले महीने ही पूरा कर लिया गया था, लेकिन खरमास के चलते उद्घाटन टला हुआ था. अब बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी रविशंकर प्रसाद सिंह का कहना है कि पुल तैयार है, लेकिन पुल के नीचे नगर निगम का नाला निर्माण सहित कुछ काम अधूरा है. शीघ्र ही इसको पूरा करा लिया जायेगा. हालांकि उन्होंने पुल के उद्घाटन की तिथि के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.
पटनावासी सालों से इसके शुरू होने की राह तक रहे हैं. यह परेशानी महीनों से बदस्तूर जारी है. पार्किंग तो बना दी गयी लेकिन सड़क नहीं बनी थी. चार सालों से हर कोई सोता रहा. अगस्त में कमिश्नर आनंद किशोर के पद ग्रहण करने के बाद सड़क का निर्माण पूरा हुआ. डिवाइडर भी बना, इसके बावजूद हालात ऐसे बने कि तारीख पर तारीख आती और जाती है और इंतजार लंबा खींचता रहा.
पहले सितंबर फिर अक्तूबर इसके बाद नवंबर में पार्किंग को आम लागों के लिए शुरू करने की बात कही गयी लेकिन नगर विकास विभाग की कम रूचि के कारण अभी
तक मामला लगातार अटकता रहा है. दिसंबर की तारीख भी फेल हुई फिर खरमास ने बाधाएं लगा दी.
अब तक क्या-क्या बना? : – जी प्लस फोर भवन – सड़क का निर्माण – सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर – अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था- पेंटिंग, लाईट फिटिंग – फ्लोर फिनिसिंग- बाथरूम फिटिंग – इलेक्ट्रेसिटी केबल फीटिंग
‘यह पब्लिक के लिए बहुत महत्वपूर्ण योजना है. इसकी शुरूआत के लिए हमने मुख्यमंत्री जी से समय देने का अनुरोध किया है. जैसे ही इसकी सहमति मिलेगी, उसी दिन इसे पटनावासियों को समर्पित कर दिया जायेगा. यह तारीख 21 या 22 जनवरी हो सकती है.
– माहेश्वर हजारी
मंत्री, नगर विकास व आवास विभाग
‘हम पार्किंग शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. नगर विकास और आवास विभाग के मंत्री जी को इसका उद्घाटन करना है. उनकी अनुमति के बाद पार्किंग को शुरू कर दिया जायेगा. जनवरी के अंतिम सप्ताह में इसकी शुरूआत हो जाएगी.
– अमृत लाल मीणा
प्रधान सचिव, नगर, विकास व आवास विभाग
दिसंबर के पहले सप्ताह से ही शहर में नगर सेवा की 40 बसों का परिचालन बंद कर दिया गया है. इसके बाद बुडको ने अपने स्तर पर ही 141 बसें चलाने की घोषणा कर रखी थी. अधिकारियों ने इसके नहीं चलने के पीछे खरमास होने का बहाना बनाया था, पर खरमास खत्म होने के बाद भी शहर 141 बस शुरू होने की तारीख का इंतजार ही कर रहे हैं. बुडको के एमडी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पहले परिवहन मंत्री के हाथों उद्घाटन कराया जाना था, लेकिन अब मुख्यमंत्री से उद्घाटन कराने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री से तारीख मिलते ही उद्घाटन की तिथि तय कर सूचित कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें