अब बिजलीकर्मी अंधेरे में नहीं रख पायेंगे अफसरों को – अधिकारियों के मोबाइल पर मिलेगी बिजली के आने और कटने की जानकारी – अगले महीने से यह सिस्टम काम करने लगेगा, देश में पहली बार बिहार से हो रहा है शुरूसंवाददाता, पटना बिजली कंपनी के अधिकारियों के मोबाइल पर अब सब स्टेशन के विभिन्न फीडरों में बिजली कटने व आने की जानकारी मिलेगी. अगले महीने के अंत तक यह सिस्टम काम करने लगेगा. जीएसएम पर आधारित इस सिस्टम को नाम दिया गया है इंट्रीग्रेडेट इलेक्ट्रिकल कंजम्शन एंड सर्विलांस सिस्टम. फिलहाल यह सिस्टम राज्य के 56 सब स्टेशनों में काम करेगा. आगे चल कर इसे सभी जगह लागू किया जायेगा. इस उपकरण को लगानेवाली कंपनी का दावा है कि यह सिस्टम देश में पहली बार कहीं लग रहा है. उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी के वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी डिवीजन के 34 और दक्षिण बिहार बिजली वितरण कंपनी के बाढ़, मसौढ़ी, फतुहा, बिहटा और पटना रूरल के 22 पावर सब स्टेशन में पहले चरण में यह काम करेगा. सब स्टेशन के फीडर में इसे लगाया जायेगा. एक उपकरण के लगाने पर 15 से 20 हजार रुपये खर्च आयेगा. बिजली कटते ही आएगा मैसेजइस सिस्टम में यह व्यवस्था है कि जैसे ही उस फीडर में बिजली कटेगी या आयेगी, चाहे जितनी बार ब्रेकडाउन हो हर बार मोबाइल पर मैसेज आयेगा. इसके अलावा कितनी देर बिजली रही, इसकी भी रीडिंग होगी. अभी बिजली कटने पर फोन से जानकारी दी जाती है. कई बार ऐसा भी होता है कि ब्रेक डाउन रहने के बाद भी अधिकारियों को यह सूचना दे दी जाती है कि बिजली चालू है, लेकिन इस सिस्टम के चालू हो जाने के बाद आॅपरेटर अधिकारियों को अंधेरे में नहीं रख सकेंगे. जितने लोगों के मोबाइल इस सिस्टम से जुड़े होंगे, सभी को मैसेज मिलेगा.
अब बिजलीकर्मी अंधेरे में नहीं रख पायेंगे अफसरों को
अब बिजलीकर्मी अंधेरे में नहीं रख पायेंगे अफसरों को – अधिकारियों के मोबाइल पर मिलेगी बिजली के आने और कटने की जानकारी – अगले महीने से यह सिस्टम काम करने लगेगा, देश में पहली बार बिहार से हो रहा है शुरूसंवाददाता, पटना बिजली कंपनी के अधिकारियों के मोबाइल पर अब सब स्टेशन के विभिन्न फीडरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement