कला संस्कृति मंत्री ने पायलेटिंग के लिए 25 बुलेट मोटर साइकिल के साथ किया रिहर्सल संवाददाता, पटना17 जनवरी को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास से एसके मेमोरिलय हाल तक पायलटिंग के लिए कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने 25 बुलेट मोटर साइिकल के साथ रिहर्सल किया. युवा राजद के मुख्य प्रवक्ता रणविजय साहु ने बताया कि युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष सह कला संस्कृति खेल एवं युवा मंत्री शिवचंद्र राम के नेतृत्व में यह रिहर्सल वेटनरी ग्राउंड में किया गया. इस मौके श्री राम ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के नौंवी बार ताजपोशी अभूतपूर्व व शानदार होगा. युवा राजद एवं छात्र राजद के पदाधिकारी पूरी तरह से अनुशासित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनायेंगे. शुक्रवार को हुए रिर्हसल के मौके पर मौजूद नेताओं में रणविजय साहु, राजा चौधरी, प्रमोद कु. सिन्हा, अशोक कु. यादव, विपुल यादव, रविरंजन यादव, संतीश चंद्रवंशी, मुकेश यादव, शिवेन्द्र तांती, फुदेना रविदास, ऋषि यादव, संजय पटेल, सचिन यादव, आकाश यादव, प्रणय झा, अजित यादव, जयकृष्ण यादव, विशाल गुप्ता, आनंद भगत, इंद्रजीत यादव, जयदीप सिंह, दानवीर यादव, साकेत सौरभ, चंदन महतो एवं अनुज कुमार आदि थे.
BREAKING NEWS
कला संस्कृति मंत्री ने पायलेटिंग के लिए 25 बुलेट मोटर साइकिल के साथ किया रिहर्सल
कला संस्कृति मंत्री ने पायलेटिंग के लिए 25 बुलेट मोटर साइकिल के साथ किया रिहर्सल संवाददाता, पटना17 जनवरी को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास से एसके मेमोरिलय हाल तक पायलटिंग के लिए कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने 25 बुलेट मोटर साइिकल के साथ रिहर्सल किया. युवा राजद के मुख्य प्रवक्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement