भवन निर्माण के पदाधिकारी को कालिख पोतने वाला हो गिरफ्तार : अभियंता संघ आरोपी गिरफ्तार न हुए, तो अभियंता उग्र आंदोलन करेंगे : आनंद कुमार संवाददाता, पटना भवन निर्माण विभाग के पटना प्रमंडल के प्राक्कलन पदाधिकारी के साथ मारपीट करने और कालिख पोतनेवालों को अवर अभियंता संघ ने शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. संघ ने शुक्रवार को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई, तो अभियंता उग्र आंदोलन करेंगे. संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार और महामंत्री रवींद्र कुमार शर्मा ने कहा है कि एक तरफ सरकार राज्य में विकास की धारा बहाने में लगी है, वहीं दूसरी ओर विकास से जुड़े अभियंताओं के साथ मारपीट की जा रही है. उन्होंने जल संसाधन विभाग में पिछले पांच वर्षों से कनीय अभियंताओं की प्रोन्नति नहीं होने पर क्षोभ जताया. उन्होंने कहा है कि बड़ी संख्या में कनीय अभियंता सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं, लेकिन, वे आज भी प्रोन्नति से वंचित हैं. विभाग में सेवा संधारण के लिए प्रबंधन कोषांग का गठन भी किया गया है, पर कोषांग भी हाथ-पर-हाथ धरे बैठा है. संघ की 17 जनवरी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जल संसाधन विभाग में प्रोन्नति की समीक्षा की जायेगी. प्रोन्नति की मांग को लेकर संघ 17 की बैठक में आंदोलन की रणनीति भी बनायेगा.
BREAKING NEWS
भवन नर्मिाण के पदाधिकारी को कालिख पोतने वाला हो गिरफ्तार : अभियंता संघ
भवन निर्माण के पदाधिकारी को कालिख पोतने वाला हो गिरफ्तार : अभियंता संघ आरोपी गिरफ्तार न हुए, तो अभियंता उग्र आंदोलन करेंगे : आनंद कुमार संवाददाता, पटना भवन निर्माण विभाग के पटना प्रमंडल के प्राक्कलन पदाधिकारी के साथ मारपीट करने और कालिख पोतनेवालों को अवर अभियंता संघ ने शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement