विवाहिता की गला दबा कर हत्या, सास व पति का दोस्त हिरासत में-गर्दनीबाग के रोड नंबर पांच की घटना, टेंपो पर शव को लाद सास ले जा रही थी ठिकाने लगाने संवाददाता, पटना गर्दनीबाग थाने के रोड नंबर पांच के क्वार्टर में रहने वाली विवाहिता अनीता देवी की उसके पति दुग्ध विक्रेता दिलीप राय ने गला दबा कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद पति दिलीप राय फरार हो गया और उसकी मां चनमुनिया देवी शव को ठिकाने लगाने के लिए टेंपो से जा रही थी. इसी बीच चेकिंग के दौरान पुलिस ने गुरूवार की रात ही टेंपो को पकड़ लिया और जब पूछताछ की तो सारी बात सामने आ गयी. पुलिस ने चनमुनिया देवी व दिलीप के दोस्त वीरेंद्र कुमार को हिरासत में लिया है और टेंपो भी जब्त कर लिया है. पकड़े जाने के बाद चनमुनिया देवी ने पुलिस को यह जानकारी दी थी कि उसकी पुतोह गिर कर घायल हो गयी है और उसे वह इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जा रही है. ललेकिन छानबीन के बाद उसकी दी गयी जानकारी गलत निकली. सूत्रों का कहना है कि दिलीप का अन्य कई महिलाओं से भी संबंध था और उसकी दो पत्नी पहले भी दुर्घटनाग्रस्त हो कर मृत हो चुकी है. दिलीप अवैध रूप से सरकारी क्वार्टर में रहता था. इधर घटना की जानकारी मिलने पर विवाहिता के पिता व मनेर निवासी ललन राय पहुंचे और पति व अन्य के खिलाफ गर्दनीबाग थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा दी. गर्दनीबाग पुलिस के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है.
विवाहिता की गला दबा कर हत्या, सास व पति का दोस्त हिरासत में
विवाहिता की गला दबा कर हत्या, सास व पति का दोस्त हिरासत में-गर्दनीबाग के रोड नंबर पांच की घटना, टेंपो पर शव को लाद सास ले जा रही थी ठिकाने लगाने संवाददाता, पटना गर्दनीबाग थाने के रोड नंबर पांच के क्वार्टर में रहने वाली विवाहिता अनीता देवी की उसके पति दुग्ध विक्रेता दिलीप राय ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement