एयर इंडिया ने सुनैना वर्मा क्रिकेट का खिताब जीताखेल संवाददाता, पटनामोइनुल हक स्टेडियम में शुक्रवार को संपन्न हुए द्वितीय ऑल इंडिया सुनैना देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब एयर इंडिया ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को 61 रनों से हरा कर जीता. पुतुल फाउंडेशन द्वारा मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शुक्रवार को आरबीआइ के कप्तान कुलदीप हूडा ने टॉस जीत कर एयर इंडिया को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया. एयर इंडिया के कप्तान मनविंदर बिस्ला ने कप्तानी पारी खेले हुए 97 गेंदों पर 15 चौके व चार छक्के की मदद से शानदार 131 रन बनाये. हिमांशु असनारा ने भी धमाकेदार बैटिंग करते हुए 76 गेंदों पर 15 चौकों के सहारे 106 रनों की पारी खेली. कुंज शर्मा ने 31 और हितेन दलाल ने 27 रन बनाये. इस तरह एयर इंडिया ने 40 ओवरों में पांच विकेट खोकर 342 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया.जवाब में आरबीआइ के बल्लेबाजों ने आक्रामक बैटिंग की शुरुआत की, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेअ खोने के कारण टीम 35.2 ओवरों में 281 रन बना कर आउट हो गयी. चिरंजीवी ने 71 गेंदों में 10 चौके एवं तीन छक्कों की मदद से 93 रन बनाये. कप्तान कुलदीप हूडा ने 33 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 41 रन बनाये. सयान मंडल ने 17 गेंदों में 37 रन और सुमित ने 35 रन बनाये.मैच समाप्ति के बाद विजेता टीम को बिहार पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक आलोक राज (आइपीएस) ने ट्रॉफी व एक लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की गयी. उपविजेता टीम को बिहार प्रदेश जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने ट्रॉफी और राज कुमार जायसवाल ने 50,000 रुपये की नकद राशि प्रदान की. इस मौके पर आलोक कुमार, पूर्व बीसीए अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सतीश चंद्र वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. खेलमंत्री शिवचंद्र राम को मोमेंटो देकर अभिनंदन किया गया.संक्षिप्त स्कोर-एयर इंडिया- 342/5(40 ओवर) मानविंदर बिस्ला 131 रन, हिमांशु असनारा 106 रन, कुंज शर्मा 31, हितेन दलाल 27, कुलदीप 2/70, राजेश बिश्नोई 1/55, लक्ष्मी 1/30, अली मुर्तजा 1/62रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया: चिरंजीवी 93, कुलदीप हूडा 41, सयान मंडल 37, सुमित 35, संजय पहल 3/53, सचिन राणा 2/57, सुखजिंदर 2/44मैन ऑफ द फाइनल मैच-मनविंदर बिस्लाबेस्ट टैलेंटड प्लेयर-केशव कुमारबेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट-हितेन दलालबेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट-संजय पहलमैन ऑफ द सीरीज-कुलदीप हूडा
BREAKING NEWS
एयर इंडिया ने सुनैना वर्मा क्रिकेट का खिताब जीता
एयर इंडिया ने सुनैना वर्मा क्रिकेट का खिताब जीताखेल संवाददाता, पटनामोइनुल हक स्टेडियम में शुक्रवार को संपन्न हुए द्वितीय ऑल इंडिया सुनैना देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब एयर इंडिया ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को 61 रनों से हरा कर जीता. पुतुल फाउंडेशन द्वारा मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement