18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नॉट्रेडेम एकेडमी में आज और कल मिलेगा नामांकन फॉर्म

नॉट्रेडेम एकेडमी में आज और कल मिलेगा नामांकन फाॅर्मसंवाददाता, पटनानाॅट्रेडेम एकेडमी में नये नामांकन काे लेकर शनिवार व रविवार को फाॅर्म दिया जायेगा. नामांकन फाॅर्म देने के लिए स्कूल में चार काउंटर रहेंगे. चारों काउंटर में एक काउंटर लेडीज के लिए रहेगा. शनिवार की सुबह आठ से 11 बजे तक नामांकन फाॅर्म दिया जायेगा. वहीं, […]

नॉट्रेडेम एकेडमी में आज और कल मिलेगा नामांकन फाॅर्मसंवाददाता, पटनानाॅट्रेडेम एकेडमी में नये नामांकन काे लेकर शनिवार व रविवार को फाॅर्म दिया जायेगा. नामांकन फाॅर्म देने के लिए स्कूल में चार काउंटर रहेंगे. चारों काउंटर में एक काउंटर लेडीज के लिए रहेगा. शनिवार की सुबह आठ से 11 बजे तक नामांकन फाॅर्म दिया जायेगा. वहीं, रविवार को नौ से 11 बजे तक नामांकन फाॅर्म मिलेगा. नामांकन फाॅर्म की फी पांच सौ रुपये रखी गयी है. स्कूल में नये नामांकन मांटेसरी-वन के लिए लिया जायेगा. दो सौ सीटों के लिए नामांकन फाॅर्म दिया जायेगा. बच्चे की उम्र ढाई से लेकर साढ़े तीन वर्ष के बीच होना चाहिए. सेंट माइकल में ऑनलाइन मिला नामांकन फाॅर्मउधर, सेंट माइकल स्कूल में एलकेजी वन के लिए नामांकन फाॅर्म दिया गया. स्कूल की वेबसाइट पर नामांकन फाॅर्म को अपलोड कर दिया गया था. अभिभावक स्कूल की वेबसाइट से नामांकन फाॅर्म डाउनलोड कर सकते हैं. 15 फरवरी तक का समय स्कूल की ओर से अभिभावकों को दिया गया है. इसके बाद अगले तीन दिनों तक नामांकन फाॅर्म जमा किया जायेगा. 20 जनवरी से 20 फरवरी तक क्लास वन के लिए नामांकन फाॅर्म दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें