बगला मुखी देवी के मंत्र के जाप से दूर होंगी वैवाहिक बाधाएंसंवाददाता, पटनायदि कुंवारी कन्या बगला मुखी देवी के मंत्र का जाप एक लाख बार करें, तो शादी में आ रही बाधाएं दूर होंगी. शादी-शुदा महिलाओं को भी जाप का लाभ मिलेगा और वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. ये कहना है आचार्य अरुण कुमार का. वे गुरुवार को ज्योतिष काउंसेलिंग में पाठकों के सवालों का जवाब दे रहे थे.सवाल और समाधान1़ कुंभ राशि वालों के लिए 2016 कैसा रहेगा ? राधे कुमार, सहरसा सूर्य का मकर राशि में प्रवेश करने पर कुंभ राशि वालों के लिए साल शुरू में अनुकूल नहीं रहेगा. फरवरी में सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करेगा. इसके बाद का समय ठीक रहेगा. दांपत्य जीवन में खुशहाली व पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. 2़ कैरियर किस क्षेत्र में बेहतर होगा? गुंजन, खगड़ियाबृहस्पति पंचम विद्या, बुद्धि भाव में बैठा है. इससे एकाउंट, मैनेजमेंट आदि के क्षेत्र में सफलता के योग हैं. बेहतरी के लिए भगवान शिव की अराधना करें.3़ बेटी की शादी कब तक होगी? अवधेश, पटनासिंह लग्न है. मकर राशि है. दांपत्य भावेश मकर अपने से पीछे छठे भाव में बैठा है. इससे शादी को लेकर व्यवधान उतपन्न हो रहा है. हालांकि बंधन का योग चल रहा है. 30 अप्रैल के बाद से इस वर्ष के अंत में लग्न में शादी हो जायेगी. प्रतिदिन शिव भगवान की पूजा करें. साथ ही दायें हाथ की मध्यमा अंगुली में सात से आठ रति का जमुनिया धारण करें. इससे जल्द ही सारे काम पूरे होंगे. 3़ पत्नी को नौकरी कब तक मिलेगी? रोशन, बेगूसरायगुरु में सूर्य का समय चल रहा है. सूर्य कुंडली में लाभ स्थान में बैठा है. 21 सितंबर तक यह स्थिति बनी रहेगी . प्रतिदिन विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करें . 4़ कैरियर किस क्षेत्र में बनेगा? शिवेंद्र, सीवानधनु लग्न की कुंडली है. कुंभ राशि है. बृहस्पति चतुर्थ भाव में बैठा है. गुरु, मंगल व बुध तीनों ग्रहों के योग होने से शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी के योग हैं. 30 मार्च के बाद स्थिति ठीक होगी. 5़ प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता कब तक मिलेगी? निक्की, पटनासिंह लग्न की कुंडली है. धनु राशि है. सूर्य में शुक्र की दशा में सफलता के याेग हैं. बेहतरी के लिए लाल मूंगा और स्फटिक की माला धारण करें. 6़ भविष्य कैसा रहेगा? रवि शंकर गुप्ता, पटनामिथुन लग्न और मिथुन राशि है. 10 मार्च 2016 तक शनि में मंगल की दशा रहेगी. बुध नीच का होने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बनी होगी. बेहतरी के लिए बुध का उपचार करें. पांच से छह रति का पन्ना धारण करें. प्रतिदिन चना और गुड़ का सेवन करें. 7़ नौकरी तक लगेगी? रोशन, बेगूसराय.वृष लग्न और वृष राशि है. इससे पुलिस व सेना में नौकरी का प्रयास करें. कुंडली में राजकारी ग्रह अस्त होने से थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. प्रयासरत रहें. जल्द ही नौकरी लगेगी. भगवान शंकर की पूजा करें. 8़ नौकरी संबंधी बाधाएं कब तक दूर होंगी ? सौरभ, बेगूसराय.तुला लग्न और वृश्चिक राशि है. शुक्र में राहु की दशा चल रही है. 19 मई 2017 से शुक्र में गुरु की दशा लगेगी. इसमें नौकरी लग जायेगी. मोती, माणिक और पन्ना तीनों रत्न धारण करें. बाधाएं दूर होंगी.
BREAKING NEWS
बगला मुखी देवी के मंत्र के जाप से दूर होंगी वैवाहिक बाधाएं
बगला मुखी देवी के मंत्र के जाप से दूर होंगी वैवाहिक बाधाएंसंवाददाता, पटनायदि कुंवारी कन्या बगला मुखी देवी के मंत्र का जाप एक लाख बार करें, तो शादी में आ रही बाधाएं दूर होंगी. शादी-शुदा महिलाओं को भी जाप का लाभ मिलेगा और वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. ये कहना है आचार्य अरुण कुमार का. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement