पटना सिटी की खबरें तीन प्रासंगिक है आचार्य का जीवन दर्शन पटना सिटी. जब गुरु महाराज का प्रकाश योग हुआ, उस समय पटना साहिब में आचार्य पंडित शिवदत्त की महानता थी, यह बात शिक्षायतन द्वारा आयोजित जयंती समारोह में संत बाबा कश्मीरा सिंह भूरी वाले ने कही. जयंती समारोह में गुरुद्वारा बाल लीला मैनी संगत के प्रधान ग्रंथी बाबा मंजिदर सिंह ने कहा कि गुरु महाराज ने बाला प्रतीम के तौर पर दर्शन देकर पंडित जी को निहाल किया था. अतिथियों का स्वागत निदेशक डॉ राजीव गंगौल ने किया. मौके पर बाबा जगतार सिंह जग्गा, बाबा निहाल सिंह, सरदार दर्शन सिंह व पंडित राजेश शुक्ला टिल्लू मौजूद थे.सम्मान समारोह 17 को पटना सिटी. शाद अजीमाबादी एजुकेशनल ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह 17 जनवरी को होगा़ सचिव मो युनूस ने बताया कि उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी करेंगे.मौके पर विधायक नंद किशोर यादव, विधान पार्षद प्रो सूरज नंदन कुशवाहा व संजय मयूख भी मौजूद रहेंगे.अध्यक्षता पूर्व पार्षद अवधेश सिन्हा करेंगे. चिकित्सकों को मिला प्रमाणपत्रपटना सिटी. नवजात शिशु की बेहतर देखभाल व उपचार के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में चल रहे चिकित्सकों के प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन हो गया. शिविर में विभिन्न जिलों से आये 14 चिकित्सकों को शिशु बीमारी से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सकों को प्रमाणपत्र दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ अलका सिंह ने की. मौके पर डॉ वीर प्रकाश जायसवाल, डॉ अनिल कुमार, डॉ एके झा आदि उपस्थित थे. निगम वार्ड में लगायेगा टैक्स वसूली शिविरपटना सिटी. टैक्स वसूली के लिए वार्ड स्तर पर भी शिविर लगाया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि राजस्व पदाधिकारी विश्व मोहन प्रसाद की देख-रेख में यह शिविर वार्ड स्तर पर 16 से 23 फरवरी के बीच आयोजित होगा. हर वार्ड में दो दिन शिविर लगेगा. इसमें सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक कर संग्राहक की उपस्थिति में मकान का रसीद कटवाया जायेगा. वार्ड संख्या 52 से आरंभ होकर शिविर का समापन वार्ड 72 में होगा. बताते चलें कि पटना सिटी नगर निगम के अधीन बीस वार्ड आते हैं. प्रमुख खबरों की सूची-निर्वाणोत्सव पर जैन धर्मानुरागियों ने रथयात्रा निकाला -…देहि शिवा वर मोहि एहं शुभ करमन ते कबहू न टरौ से गूंजा शहरनगर कीर्तन आज,बड़ी प्रभातफेरी निकली, कवि दरवार व गुरुवाणी कीर्तन मुकाबला -…माता गुजरी को मिली बधाईयां, पटने में चांद निकला …पटने विंद गोविंद आये,मिट गये दूर अंधेरे -शिविर लगा संगत की सेवा की – गुरु महाराज के आत्मकथा का विमोचन -एक लाख 20 हजार पिन्नी प्रसाद तैयार -गुरुपर्व की सुरक्षा में खुला नियंत्रण कक्ष -होगा सीधा प्रसारण -20 हजार संगत पहुंची -सूर्य के दिशा व मानवीय विचारों के परिवर्तन का पर्व मकर संक्रांति आज -चिकित्सकों को मिला प्रमाण पत्र-बेटियों को पढ़ाये व आत्मनिर्भर बनाये -गरीबों में बंटा कंबल -प्रासंगिक है आचार्य का जीवन दर्शन -धर्म का राज स्थापित करे -शिविर लगा बांटा गया चूड़ा दही-निगम वार्ड में लगायेगा टैक्स वसूली शिविर
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें तीन
पटना सिटी की खबरें तीन प्रासंगिक है आचार्य का जीवन दर्शन पटना सिटी. जब गुरु महाराज का प्रकाश योग हुआ, उस समय पटना साहिब में आचार्य पंडित शिवदत्त की महानता थी, यह बात शिक्षायतन द्वारा आयोजित जयंती समारोह में संत बाबा कश्मीरा सिंह भूरी वाले ने कही. जयंती समारोह में गुरुद्वारा बाल लीला मैनी संगत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement