खरमास खत्म, पर एक्जीविशन रोड पुल व नगर बस सेवा से नहीं हटा ग्रहणसंवाददाता, पटना खरमास भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन शहर के दो बड़ी परियोजनाओं पर एक महीने से लगा ग्रहण अब तक नहीं हट पाया है. संबंधित अधिकारियों ने एक्जीविशन रोड में बन रहे ओवरब्रिज व नगर बस सेवा का परिचालन खरमास खत्म होने के तुरंत बाद करने की घोषणा की थी, मगर इसको लेकर अब तक कोई तिथि तय नहीं की गयी है. छोटी-छोटी बाधाओं के चलते इसका शुभारंभ रूका हुआ है.एक्जीविशन रोड पुल के उद्घाटन की तिथि तय नहींएक्जीविशन रोड पर ओवरब्रिज का विस्तार रामगुलाम चौक से लेकर कंकड़बाग तक किया गया है. इसका निर्माण कार्य पिछले महीने ही पूरा कर लिया गया था, लेकिन खरमास के चलते उद्घाटन टला हुआ था. अब बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी रविशंकर प्रसाद सिंह का कहना है कि पुल तैयार है, लेकिन पुल के नीचे नगर निगम का नाला निर्माण सहित कुछ काम अधूरा है. शीघ्र ही इसको पूरा करा लिया जायेगा. हालांकि उन्होंने पुल के उद्घाटन की तिथि के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.अब सीएम करेंगे बस सेवा का उद्घाटनदिसंबर के पहले सप्ताह से ही शहर में नगर सेवा की 40 बसों का परिचालन बंद कर दिया गया है. इसके बाद बुडको ने अपने स्तर पर ही 141 बसें चलाने की घोषणा कर रखी थी. अधिकारियों ने इसके नहीं चलने के पीछे खरमास होने का बहाना बनाया था, पर खरमास खत्म होने के बाद भी शहर 141 बस शुरू होने की तारीख का इंतजार ही कर रहे हैं. बुडको के एमडी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पहले परिवहन मंत्री के हाथों इन बसों का उद्घाटन कराया जाना था, लेकिन अब मुख्यमंत्री से उद्घाटन कराने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री से तारीख मिलते ही उद्घाटन की तिथि तय कर सूचित कर दिया जायेगा.नोट : दोबारा पढ़ी गयी.\\\\B
BREAKING NEWS
खरमास खत्म, पर एक्जीविशन रोड पुल व नगर बस सेवा से नहीं हटा ग्रहण
खरमास खत्म, पर एक्जीविशन रोड पुल व नगर बस सेवा से नहीं हटा ग्रहणसंवाददाता, पटना खरमास भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन शहर के दो बड़ी परियोजनाओं पर एक महीने से लगा ग्रहण अब तक नहीं हट पाया है. संबंधित अधिकारियों ने एक्जीविशन रोड में बन रहे ओवरब्रिज व नगर बस सेवा का परिचालन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement