30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दे दे राम, दिला दे राम

दे दे राम, दिला दे रामकालिदास रंगालय में ‘भिखार का तमाशा’ नाटक का मंचन हुआलाइफ रिपोर्टर पटनाकोई पैर तोड़ कर भीख मांग रहा था, तो कोई हाथ तोड़ कर. यहां कई तरह के भिखारी थे, जो अपने-अपने अंदाज में भीख मांग रहे थे. भिखारियों का यह जमावड़ा कालिदास रंगालय के मंच पर देखने को मिला. […]

दे दे राम, दिला दे रामकालिदास रंगालय में ‘भिखार का तमाशा’ नाटक का मंचन हुआलाइफ रिपोर्टर पटनाकोई पैर तोड़ कर भीख मांग रहा था, तो कोई हाथ तोड़ कर. यहां कई तरह के भिखारी थे, जो अपने-अपने अंदाज में भीख मांग रहे थे. भिखारियों का यह जमावड़ा कालिदास रंगालय के मंच पर देखने को मिला. यहां गुरुवार को बिहार आर्ट थियेटर द्वारा ‘भिखार का तमाशा’ नाटक का मंचन किया गया. इस नाटक के दृश्य और डायलॉग्स देख-सुन कर लोग हंसते-हंसते लोट पोट हो गये. साथ ही भिखारियों के नौटंकी के पीछे की दर्द को देख लोग भावुक भी हुए. मंच पर ‘दे दे राम दिला दे राम’ करते हुए कलाकारों ने भिखारी की भूमिका में खुद को ढाल लिया था. दर्शकों ने नाटक के हर दृश्य पर भरपूर तालियां बजायीं. नाटक के लेखक अनिल कुमार मुखर्जी हैं. नाटक का निर्देशन गुप्तेश्वर कुमार और अरुण कुमार सिन्हा ने किया.क्या होता है नाटक मेंनाटक ‘भिखार का तमाशा’ में भिखारियों की जिंदगी को दिखाया गया. नाटक में कई भिखारी दूसरों के कहने पर भीख मांग रहे थे. यहां भिखारियों का भी गैंग था, जो भीख मांगे पैसों पर राज करता था. इस नाटक में समाज में फैले भ्रष्टाचार, अन्याय, अत्याचार और लूट-पाट जैसी घटनाओं को नाटकीय अंदाज में पेश किया गया. इसमें हास्य और व्यंग्य के संवादों के जरिये डाकू जंगूरा के माध्यम से इन संदर्भों को उभारने की पूरी कोशिश की गयी. जंगूरा जहां एक तरफ समाज के दौलतमंद, पूंजीपति, घूसखोर, भ्रष्ट लोगों को लूटता है, वहीं दूसरी तरफ उन्हीं पैसों से समाज के जरूरतमंद, गरीब लोगों की मदद करता है. नाटक में जन्म से लेकर मृत्यु तक हर कदम पर फैले भ्रष्टाचार पर एक करारी चोट की गयी है. भोजपुरी भाषा और गीतों के माध्यम से लोगों के सामने कई तरह के संदेश छोड़े गये. मंच परजंगूरा- अरुण कुमार सिन्हाफकीर चंद- प्रवीण कुमारलछमिनिया- अनिता कुमारी वर्माफुलवा- मनीषा कुमारीजयकाली सिंह- संदीप कुमाररसमतिया- अदिति सिंहसाहेब- अयूब खानजमादार- मंजर हुसैनजगउखाड़न- दिवाकर अग्निहोत्रीपंडित- उमेश कुमारझूलनी- कमल प्रिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें