प्रेमिका ने लुटेरों को बुलाया था भोपाल सब रजिस्ट्रार के फ्लैट में लूट करनेवाले अपराधी भोपाल से गिरफ्तार – लूट का सामान भी बरामद, अपराधियों को पटना लेकर पहुंची पुलिस – सात जनवरी को हैप्पी न्यू इयर कह घुस गये थे आशीर्वाद अपार्टमेंट में संवाददाता, पटना श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड में जमुना अपार्टमेंट के समीप सात जनवरी को आशीर्वाद अपार्टमेंट में मोतिहारी के ढाका में कार्यरत सब रजिस्ट्रार डाॅ यशपाल के फ्लैट (संख्या 201) में हुई लूटपाट के मामले में शामिल दो अपराधियों को पटना पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है और दोनों को पटना लाया गया है. हालांकि लाइनर व एक अन्य अपराधी फिलहाल फरार है. बाकी अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने फिलहाल किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि सभी के पकड़े जाने के बाद पूरी जानकारी दे दी जायेगी. सूत्रों के अनुसार पकड़े गये सभी अपराधी पाटलिपुत्र थाना इलाके के इंद्रपुरी में किराये का मकान लेकर रहते थे. पकड़े गये एक अपराधी की प्रेमिका भोपाल में रहती है और उसने उसे भोपाल के एक व्यवसायी के संबंध में बताया था और उसके घर में भी लूटपाट करने को कहा था. इसके बाद वे लोग सब रजिस्ट्रार के घर में लूटपाट करने के बाद पटना से भोपाल चले गये थे. इसी बीच अनुसंधान में पटना पुलिस को अपराधियों के नाम-पता की जानकारी मिल गयी. पुलिस अपराधियों का पीछा करते हुए भोपाल पहुंच गयी. अपराधियों के पकड़े जाने से वहां लूटने से व्यवसायी को बचा लिया गया. आगरा में भी हो रही छापेमारी पुलिस की एक टीम फिलहाल आगरा में भी छापेमारी कर रही है. फरार एक अपराधी का ससुराल आगरा में है. हालांकि उसके पकड़े जाने की फिलहाल जानकारी नहीं मिली है.ऐसे तह तक पहुंची पुलिस वीडियो फुटेज से हुई पहचान जिस जगह पर लूटपाट की घटना हुई, वहां आसपास कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं थे. ये लोग आराम से घटना को अंजाम देने के बाद बोरिंग रोड मेन रोड पर आये और फिर एएन कॉलेज की ओर पैदल ही बढ़ने लगे. तपस्या कॉम्प्लेक्स के पास सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. वहां उन तीनों ने टेंपो लिया और फिर निकल गये. इसके बाद वे लोग पानी टंकी के पास उतरे. वहां भी उनका वीडियो फुटेज सामने आया. इसके बाद पुलिस इंद्रपुरी स्थित आवास तक पहुंच गयी. लेकिन, तीनों फरार थे. इसके बाद उन सभी के मोबाइल नंबर भी पुलिस के हाथ लग गये. मोबाइल का टावर लोकेशन भोपाल का बता रहा था. पुलिस वहां पहुंच कर दो अपराधियों को पकड़ लिया. यह है मामलातीन घंटे तक की थी लूटपाट तीन की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधी नववर्ष की बधाई देने की नौटंकी करते हुए गुलदस्ता (बुके) लेकर पहुंचे थे और गेट खुलते ही हथियार के बल पर बंधक बना कर लूटपाट की थी. उस समय फ्लैट में डाॅ यशपाल नहीं थे. वहां केवल उनकी पत्नी श्रुति सोनल, दस साल का बेटा साहिल श्रेष्ठ, पत्नी का मौसेरा भाई अंकित व शिक्षक रतन कृष्ण कुमार (पटेल नगर) मौजूद थे. करीब तीन घंटे तक लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी आराम से नीचे उतरे और गार्ड सोनू झा (मधुबनी) के सामने से ही निकल गये थे.
BREAKING NEWS
प्रेमिका ने लुटेरों को बुलाया था भोपाल
प्रेमिका ने लुटेरों को बुलाया था भोपाल सब रजिस्ट्रार के फ्लैट में लूट करनेवाले अपराधी भोपाल से गिरफ्तार – लूट का सामान भी बरामद, अपराधियों को पटना लेकर पहुंची पुलिस – सात जनवरी को हैप्पी न्यू इयर कह घुस गये थे आशीर्वाद अपार्टमेंट में संवाददाता, पटना श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड में जमुना अपार्टमेंट के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement