27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के विकास के लिए दिया 25 लाख रुपये का पैकेज

पटना : शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आज उस स्कूल के प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हूं, जहां पहले प्रिंसपल के चैंबर में जाने से भी डर लगता था. उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि जब मैं इस स्कूल का छात्र था, तो मुझे प्रिंसिपल के पास जाने के लिए […]

पटना : शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आज उस स्कूल के प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हूं, जहां पहले प्रिंसपल के चैंबर में जाने से भी डर लगता था.
उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि जब मैं इस स्कूल का छात्र था, तो मुझे प्रिंसिपल के पास जाने के लिए बड़ी हिम्मत जुटानी पड़ती थी.’ चौधरी ने बुधवार को सर गणेश दत्त सिंह की 149वीं जयंती के अवसर पर कदमकुआं स्थित सर गणेश दत्त पाटलिपुत्र उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शताब्दी समारोह में यह बातें कहीं. मंत्री ने कहा कि यह उनके लिए बहुत ही गौरव का दिन है.
किया जायेगा शिक्षा में गुणात्मक सुधार
मंत्री चौधरी ने सर गणेश दत्त जी के विशिष्ट योगदानों की चर्चा की. उन्होंने इस स्कूल के विकास के लिए विधान परिषद के कोटे से 25 लाख रुपये देने का ऐलान भी किया. साथ ही राज्य में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा बहाल करने के लिए वर्ष 2016 को कदाचार मुक्त परीक्षा कराने की बात कही.
इस मौके पर मौजूद डाॅ सीपी ठाकुर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदानों की जितनी चर्चा की जाये कम है. शिक्षा जगत में किये गये उनके प्रयासो को आगे बढ़ाने की जरूरत है. इसके लिए राज्य में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा बहाल करने के दिशा में काम किया जाये . विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने स्कूल के विकास पर बल दिया. न्यायाधीश रवि रंजन ने स्कूल और शिक्षा के विकास पर बल दिया. स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने बच्चों को चरित्र निर्माण की बात कही . मौके पर स्कूल के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार इसके अलावा पूर्ववर्ती छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.
इनमें 1983 बैच के डॉक्टर तेजस्वी दिवाकर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार आदि शामिल थे. मंच का संचालन वरीय शिक्षक शैलेंद्र कुमार ने किया. कार्यक्रम के दौरान एक्स्ट्रा टीम द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गयी. स्कूली बच्चों ने नशा के खिलाफ नाटक की प्रस्तुति देकर नशा नहीं करने का संकल्प लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें