18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैनपुर में गुटखा फैक्टरी पकड़ायी, 50 लाख का माल जब्त

चैनपुर में गुटखा फैक्टरी पकड़ायी, 50 लाख का माल जब्तचैनपुर के मदुरना में उत्पाद विभाग की कार्रवाईपटना से आयी थी छापे मारनेवाली टीमसंवाददाता, भभुआ चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना गांव में बुधवार को गुटखा बनानेवाली एक फैक्टरी पकड़ी गयी. वहां से 50 लाख रुपये मूल्य का गुटखा भी पकड़ा गया. फैक्टरी में लगी सात मशीनें […]

चैनपुर में गुटखा फैक्टरी पकड़ायी, 50 लाख का माल जब्तचैनपुर के मदुरना में उत्पाद विभाग की कार्रवाईपटना से आयी थी छापे मारनेवाली टीमसंवाददाता, भभुआ चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना गांव में बुधवार को गुटखा बनानेवाली एक फैक्टरी पकड़ी गयी. वहां से 50 लाख रुपये मूल्य का गुटखा भी पकड़ा गया. फैक्टरी में लगी सात मशीनें जब्त की गयी हैं. गुटखे के इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ तब हुआ, जब एक गुप्त सूचना पर पटना से आयी उत्पाद विभाग की एक टीम ने मदुरना में धावा बोला. बताया गया है कि जहां छापेमारी हुई, वहां से काफी संख्या में गुटखा भराई के लिए रखे गये पाउच और कच्चे माल भी बरामद किये गये. वैसे, ऊपरोक्त कार्रवाई के दौरान गुटखे के धंधे से जुड़े किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस को देखते ही सभी वहां से भाग निकले थे.जानकारी के अनुसार, पटना में उत्पाद विभाग को गुप्त जानकारी मिली थी कि चैनपुर के मदुरना गांव में बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के एक फैक्टरी चलायी जा रही है, जहां बड़े पैमाने पर गुटखे का उत्पादन हो रहा है. यह भी कि यहां से तैयार गुटखे सीधे बाजार के लिए भेजे जा रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पटना की टीम ने स्थानीय पुलिस से संपर्क साधा और बुधवार को ऊपरोक्त गांव में जांच दल ने धावा बोल कर एक ठिकाने पर बने शेड के अंदर की गतिविधियों का जायजा लिया. बताया गया है कि अंदर जाने पर जांच दल को गुटखे का ऐसा साम्राज्य दिखा, जिसकी बाहर से कल्पना नहीं की जा सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें