28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

.. वाहो-वाहो गोविंद सिंह से संगत हुई निहाल

.. वाहो-वाहो गोविंद सिंह से संगत हुई निहाल प्रकाशोत्सव पर रखा गया अखंड पाठप्रतिनिधि, पटना सिटी सिख पंथ के दशवें व खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 349 वें प्रकाशोत्सव का चार दिनी समारोह बुधवार को गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ से आरंभ हो गया. गायघाट स्थित बड़ी संगत […]

.. वाहो-वाहो गोविंद सिंह से संगत हुई निहाल प्रकाशोत्सव पर रखा गया अखंड पाठप्रतिनिधि, पटना सिटी सिख पंथ के दशवें व खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 349 वें प्रकाशोत्सव का चार दिनी समारोह बुधवार को गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ से आरंभ हो गया. गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में 48 घंटे के गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा गया. अखंड पाठ का समापन 15 जनवरी को होगा. इसी दिन विशेष दीवान सजेगा. इसके बाद नगर कीर्तन निकाला जायेगा. इधर, तख्त श्री हरमंदिर साहिब में प्रकाशोत्सव समारोह को लेकर गुरुवार को गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा जायेगा. इसकी समाप्ति मुख्य समारोह के दिन 16 जनवरी को होगी. इसी दिन प्रकाश उत्सव मनाया जायेगा, जबकि 15 जनवरी को बाल लीला गुरुद्वारा में अखंड पाठ रखा जायेगा. इसका समापन 17 जनवरी को जन्मोत्सव के दिन होगा. प्रभातफेरी का समापन आज प्रकाश उत्सव समारोह को लेकर निकाली जा रही प्रभातफेरी का सिलसिला बुधवार को भी कायम रहा. … वाहो-वाहो गोविंद सिंह व बोले सो निहाल, सतश्री अकाल के उद्घोष से संगत निहाल हो गयी. धार्मिक उद्घोष के बीच तख्त श्री हरमंदिर साहिब से तड़के पंज प्यारे के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली गयी. दस दिनों तक चलनेवाली प्रभातफेरी का समापन गुरुवार को बड़ी प्रभातफेरी के साथ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें