35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक … वाहो-वाहो गोविंद सिंह से संगत हुई निहाल प्रकाशोत्सव पर रखा गया अखंड पाठप्रतिनिधि, पटना सिटी सिख पंथ के दशवें व खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 349 वें प्रकाशोत्सव का चार दिनी समारोह बुधवार को गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ से आरंभ हो […]

पटना सिटी की खबरें एक … वाहो-वाहो गोविंद सिंह से संगत हुई निहाल प्रकाशोत्सव पर रखा गया अखंड पाठप्रतिनिधि, पटना सिटी सिख पंथ के दशवें व खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 349 वें प्रकाशोत्सव का चार दिनी समारोह बुधवार को गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ से आरंभ हो गया. गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में 48 घंटे के गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा गया. वहां के ग्रंथी सरदार कमल सिंह व रोशन सिंह की देख-रेख में रखे गये अखंड पाठ का पाठ राजिंदर सिंह व जरनैल सिंह ने किया. अखंड पाठ का समापन 15 जनवरी को होगा. इसी दिन विशेष दीवान सजेगा. इसके बाद नगर कीर्तन निकाला जायेगा, जो बड़ी संगत गुरुद्वारा से निकल कर तख्त साहिब तक आयेगा. इधर, तख्त श्री हरमंदिर साहिब में प्रकाशोत्सव समारोह को लेकर गुरुवार को गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा जायेगा. इसकी समाप्ति मुख्य समारोह के दिन 16 जनवरी को होगी. इसी दिन प्रकाश उत्सव मनाया जायेगा, जबकि 15 जनवरी को बाल लीला गुरुद्वारा में अखंड पाठ रखा जायेगा. इसका समापन 17 जनवरी को जन्मोत्सव के दिन होगा. प्रभातफेरी का समापन आज प्रकाश उत्सव समारोह को लेकर निकाली जा रही प्रभातफेरी का सिलसिला बुधवार को भी कायम रहा. … वाहो-वाहो गोविंद सिंह व बोले सो निहाल, सतश्री अकाल के उद्घोष से संगत निहाल हो गयी. धार्मिक उद्घोष के बीच तख्त श्री हरमंदिर साहिब से तड़के पंज प्यारे के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली गयी. दस दिनों तक चलनेवाली प्रभातफेरी का समापन गुरुवार को बड़ी प्रभातफेरी के साथ होगा. प्रभातफेरी में संयोजक सरदार दर्शन सिंह, सरदार प्रेम सिंह, तेजिंदर सिंह बग्गा, रणजीत सिंह व इंद्रजीत सिंह बग्गा के साथ दूसरे प्रदेशों से आयी सिख संगत भी शामिल थी. गुरुवार को निकलनेवाली प्रभातफेरी तख्त साहिब से निकल कर अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग हाजीगंज होते हुए मोरचा के रास्ते पटना साहिब स्टेशन पहुंचेगी. वहां से गुरु गोविंद सिंह पथ होते हुए वापस तख्त साहिब आयेगी. प्रकाश उत्सव में आज का आकर्षण – बड़ी प्रभातफेरी का समापन. – तख्त साहिब में रखा जायेगा गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ. – तख्त साहिब के उपरि मंजिल पर कीर्तन मुकाबल़, गुरुवाणी मुकाबले में बच्चे शामिल होंगे. – तख्त साहिब में शाम को कवि दरबार.महामुनि के निर्वाणोत्सव पर रथयात्रा आज पटना सिटी. अडिग शील व्रतधारी महामुनि श्री सुदर्शन स्वामी के निर्वाणोत्सव पौष सूदी पंचमी के दिन गुरुवार को रथयात्रा निकाली जायेगी. महामुनि सुदर्शन निर्वाणोत्सव समिति के महामंत्री अशोक काशलीबाल व प्रचार मंत्री वीरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर काली बीबी का कटरा झाऊगंज से निकल कर रथयात्रा कमलदह सिद्ध क्षेत्र गुलजारबाग जायेगी. पुत्र को झूठा केस में फंसा दिया पटना सिटी. कुछ लोगों ने पुत्र को झूठे केस में फंसा दिया है मैडम़ यह फरियाद लेकर बुधवार को एसडीओ के जनता दरबार में हरनाहा टोला फसाहत के मैदान में रहनेवाली प्रमिला देवी पहुंची थीं. जनता दरबार का संचालन कर रही कार्यपालक दंडाधिकारी राजलक्ष्मी ने मामले में डीएसपी को जांच का आदेश दिया. गुरहट्टा के मोजिब अहमद ने जमीन से अवैध कब्जा हटाने की गुहार लगायी ़ कांग्रेसियों ने की पदयात्रा पटना सिटी. राजीव गांधी शहरी आवास योजना जमीं पर आये, इसके लिए बुधवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ से जुड़े नेताओं ने गायघाट से पदयात्रा की. पदयात्रा में कांग्रेसी नेताओं के साथ शहरी गरीब लोग भी शामिल थे. पदयात्रा अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंची, जहां पर एसडीओ से मिल अपनी मांगों का ज्ञापन शिष्टमंडल ने सौंपा. पदयात्रा का नेतृत्व प्रदेश अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के महामंत्री रामजनत चौधरी ने कर रहे थे. अभियान में आमिर नायर, अनिल कुमार, गोरख नाथ निषाद, हरिनाथ सिंह चंद्रवंशी, महेश सिंह, मो नसीम, फातमा खातून, साजिया खातून, नुरेश खातून व सैरुन खातून आदि शामिल थे. हरमंदिर गली से हटाये गये अतिक्रमणकारी 4900 रुपये का लगाया गया जुर्माना प्रतिनिधि, पटना सिटी प्रकाशोत्सव समारोह में आने-जाने में संगत को अतिक्रमण की वजह से परेशानी नहीं हो इसलिए निगम की ओर से बुधवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. चौक थाना मोड़ से आरंभ हुआ अभियान हरमंदिर गली, बाल लीला गुरुद्वारा व काली स्थान होते हुए मंगल तालाब रामदेव महतो सामुदायिक भवन तक चला. अभियान में मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला, प्रबंधक अमित कुमार, विजय कुमार , कृष्णा मिश्र व चौक थाना की पुलिस दल शामिल थी. मुख्य सफाई निरीक्षक ने बताया कि अभियान के दौरान लगभग दस लोगों से 4900 रुपये का जुर्माना वसूला गया. अभियान को लेकर अफरा-तफरी की स्थिति भी मची थी, साथ ही विरोध व तनातनी का माहौल बना था. गरीबों में बांटे कंबलपटना सिटी. गुरहट्टा स्थित होली विजन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए गरीबों को कंबल की तपिश दी. बुधवार को गुरहट्टा मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ दिवाकर तेजस्वी, डॉ शाह अद्वैत कृष्णा, इप्टा अध्यक्ष समी अहमद व राजेश बल्लभ ने गरीबों को कंबल ओढ़ाया. इन लोगों ने बच्चों के प्रयास की सराहना की. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार शर्मा ने की. मौके पर प्राचार्य आरके बिहारी, शैक्षणिक निदेशक प्रो रिजवान वाहिद, उपप्राचार्या प्रवीणा शुक्ला, संजय कुमार अलबेला, चुन्नू चंद्रवंशी, शशि भूषण, सुप्रिया सिन्हा, अनुष्का, शांति मरांडी, आसफा परवीन, शुभम सुमन, मो आजम, रणजीत कुमार आदि मौजूद थे. सर्राफा बाजार चांदी कच्ची : 33,450 (-150) सोना विठूर : 26,050 (-150)22 कैरेट : 25,900 (-150)खरीद : 25,800 (-150)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें