22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमबीए प्रोग्राम के लिए बीआइटी ने मांगा आवेदन

एमबीए प्रोग्राम के लिए बीआइटी ने मांगा आवेदनदो साल के प्रोग्राम के लिए मांगा आवेदनवेबसाइट पर दिया गया लिंकलाइफ रिपोर्टर पटनाबीआइटी मेसरा ने अपने दो वर्षीय फुल टाइम एमबीए कोर्स के लिए आवेदन मांगा है. सत्र 2016- 17 के इस चार सेमेस्टर वाले इस कोर्स के लिए बीआइटी ने मेसरा कैंपस के साथ ही इलाहाबाद, […]

एमबीए प्रोग्राम के लिए बीआइटी ने मांगा आवेदनदो साल के प्रोग्राम के लिए मांगा आवेदनवेबसाइट पर दिया गया लिंकलाइफ रिपोर्टर पटनाबीआइटी मेसरा ने अपने दो वर्षीय फुल टाइम एमबीए कोर्स के लिए आवेदन मांगा है. सत्र 2016- 17 के इस चार सेमेस्टर वाले इस कोर्स के लिए बीआइटी ने मेसरा कैंपस के साथ ही इलाहाबाद, जयपुर, कोलकाता, लालपुर रांची सिटी सेंटर, नोएडा और पटना कैंपस के लिए आवेदन मांगा है. इस संबंध में पूरी जानकारी बीआइटी के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है.वेबसाइट पर है लिंकइस कोर्स के लिए कैट 2015, जैट 2016, सीमैट 2016, मैट सितंबर 2015 या दिसंबर 2015 या मैट 2015 में शामिल हो चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थीयों का चयन जीडी और पीआइ के आधार पर होगा. इसमें कैट 2015 और जैट 2015 के लिए टोटल परसेंटाइल 40 होगा जिसमें एससी व एसटी कैंडिडेट्स के लिए 35 काउंट होगा. वहीं सीमैट 2016 के लिए ओवरऑल् परसेंटाइल 40 तथा मैट सितंबर, दिसंबर 2015 तथा फरवरी 2016 के लिए सामान्य श्रेणी के लिए 320 स्कोर काउंट होगा. इसमें एससी व एसटी के लिए स्कोर 280 होगा. इसमें आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bitmesra.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन का करने का लिंक दे दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें