स्थापना दिवस को लेकर छात्रों ने थामी कमानग्रामीण परिवेश पर आधारित थीम पर सजेगा कॉलेदज कला एवं शिल्प महाविद्यालय का 77वां स्थापना दिवस 25 कोलाइफ रिपोर्टर, पटनाकाल एवं शिल्प महाविद्यालय का 77वां स्थापना दिवस 25 जनवरी को मनाया जायेगा. स्थापना दिवस को खास बनाने के लिए तैयारी शुरू हो गयी है. स्टूडेंट्स ने बैठक कर कैंपस को बेहतर करने व सजाने का कमान अपने हाथों में ले लिया है. कैंपस को आकर्षक लूक देने के लिए स्टूडेंट्स, टीचर्स दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. कैंपस को सजाने का काम तीन दिन पहले से ही शुरू हो गया है. बुधवार को स्टूडेंट्स ने ग्रामिण परिवेश पर आधारित पेंटिंग दिवारों पर की. वहीं दिवार पर पहले से कि हुई पेंटिंग को हटाया गया और उस पर ग्रामिण परिवेश पर आधिरित अनेक पेंटिंग आपकों स्थापना दिवस पर देखने को मिलेंगे. कैंपस को आकर्षक लूक देने के लिए चप्पे-चप्पे पर कलाकृतियां की जा रही है. 27 को सम्मान समारोह हमेशा की तरह इस बार भी तीन दिनों तक स्थापना दिवस का उत्सव मनाया जायेगा. 25 को स्थापना दिवस और 26 जनवरी को रिपब्लिक डे मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. वहीं 27 जनवरी को सभी विभाग के टॉपर कलाकार को सम्मानित किया जायेगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. सभी विभाग से आठ-आठ कलाकृतियां व पेंटिंग प्रदर्शनी में लगायें जायेंगे. पेंटिंग के तक्षशिला गैलरी के साथ ग्राउंड में भी लगायी जायेगी. स्टूडेंट्स ने कैंपस के बाउंड्री को चित्रित मधुबनी पेंटिंग को हटाया गया अब उस पर नया लुक देने के लिए थीम पर पूरा सीरीज तैयार कर रहे हैं. पूरे कैंपस को आकर्षक रूप में सजाया जा रहा है. ग्रामीण परिवेश पर आधारित थीम पर इस बार स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. स्थापना दिवस के अवसर पर स्टूडेंट्स द्वारा तैयार मॉडल की प्रदर्शनी कैंपस में लगायी जायेगी. आर्ट कॉलेज में इंट्री के साथ ही आर्ट एवं कल्चर की झलकियों के साथ दिवारों पर मनमोहक पेंटिग व स्टैच्यू आदि दिखायी देंगे.
BREAKING NEWS
स्थापना दिवस को लेकर छात्रों ने थामी कमान
स्थापना दिवस को लेकर छात्रों ने थामी कमानग्रामीण परिवेश पर आधारित थीम पर सजेगा कॉलेदज कला एवं शिल्प महाविद्यालय का 77वां स्थापना दिवस 25 कोलाइफ रिपोर्टर, पटनाकाल एवं शिल्प महाविद्यालय का 77वां स्थापना दिवस 25 जनवरी को मनाया जायेगा. स्थापना दिवस को खास बनाने के लिए तैयारी शुरू हो गयी है. स्टूडेंट्स ने बैठक कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement