आरा में शिक्षक को बांध कर पीटाशिक्षक के बयान पर तीन के विरुद्ध हुई प्राथमिकी दर्ज पीड़ित शिक्षक बोले, मुखिया हमेशा पैसे की करते थे मांगमुखिया ने कहा- महिला शिक्षक को करते थे परेशान आरा. भोजपुर जिले की मसाढ़ पंचायत के मुखिया श्रीकुमार सिंह ने मंगलवार को एक शिक्षक को खंभे से बांध कर जम कर पिटाई की. घायल अवस्था में शिक्षक को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इसको लेकर पीड़ित शिक्षक के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, मसाढ़ कन्या विद्यालय में पदस्थापित कृष्ण सागर मिश्रा जब क्लास में पढ़ा रहे थे, तभी मुखिया ने अपने सहयोगी से शिक्षक को घर बुलाया और खंभे से बांध कर पिटाई की. शिक्षक की इस कदर पिटाई की गयी कि वह घटनास्थल पर ही बेहोश हो गये. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस मुखिया और उनके सहयोगी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पीड़ित शिक्षक ने आरोप लगाया कि आये दिन मुझसे पैसे की मांग की जाती है. पैसा नहीं देने पर धमकी भी दी जाती है, जबकि आरोपित मुखिया श्रीकुमार सिंह ने बताया कि महिला शिक्षक ने मुझसे शिकायत की थी कि आये दिन उसके साथ शिक्षक अश्लील हरकत करते रहते हैं. इसको लेकर उसे समझाया गया था, लेकिन उसकी हरकत बढ़ गयी. इसके पहले भी कई बार इन्हीं सब हरकतों को लेकर उसकी पिटाई भी हुई है. हालांकि, कानून हाथ में लेने के सवाल पर उन्होंने कुछ नहीं बोला.
आरा में शक्षिक को बांध कर पीटा
आरा में शिक्षक को बांध कर पीटाशिक्षक के बयान पर तीन के विरुद्ध हुई प्राथमिकी दर्ज पीड़ित शिक्षक बोले, मुखिया हमेशा पैसे की करते थे मांगमुखिया ने कहा- महिला शिक्षक को करते थे परेशान आरा. भोजपुर जिले की मसाढ़ पंचायत के मुखिया श्रीकुमार सिंह ने मंगलवार को एक शिक्षक को खंभे से बांध कर जम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement