स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई पटना. स्वामी विवेकानंद की जयंती राजधानी में कई संस्थाओं व संगठनों के द्वारा मनाई गई. युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जनविकास पार्टी के द्वारा उनकी जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. युवा कार्यकर्ताओं ने अपने वक्तव्य में एक अप्रैल से हो रही शराब बंदी पर हर्ष व्यक्त किया. कार्यक्रम में दुर्गेश नंदन यादव, सचिव सतेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी कुमार राजीव, सुशील सिंह, कमलेश पासवान, अतुल भारती, रंधीर यादव, अभय पासवान, राजू ठाकुर आदि मौजूद थे. बिहारी स्वाभिमान मंच के द्वारा भी स्वामी जी की जयंती मनाई गई. समारोह की अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अमर कुमार ने किया. इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद की चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली. विवेकानंद जयंती समिति के तत्वावधान में आईआईबीएम में किया गया. इस अवसर पर ‘वर्तमान समय में युवाओं के अधिकार एवं कर्तव्य तथा उनकी राजनैतिक भागीदारी कैसे कितनी एवं क्यों आवश्यक’ विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संयोजक राजीव रंजन ने की. उद्घाटन विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन ने की. नेशनल यूथ प्रोजेक्ट के द्वारा बाबा अमरनाथ ठाकुरबाड़ी महेंद्रू में भी जयंती मनाई गई. एएन कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा भी युवा दिवक के अवसर पर विवेकानंद जयंती समारोह का आयोजन किया गया.
BREAKING NEWS
स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई
स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई पटना. स्वामी विवेकानंद की जयंती राजधानी में कई संस्थाओं व संगठनों के द्वारा मनाई गई. युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जनविकास पार्टी के द्वारा उनकी जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. युवा कार्यकर्ताओं ने अपने वक्तव्य में एक अप्रैल से हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement