21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार टॉपर शादान को मिली बेहतर शक्षिा

बिहार टॉपर शादान को मिली बेहतर शिक्षा लाइफ रिपोर्टर पटनाबिहार के बच्चों में टैलेंट की कमी नहीं होती है. बस उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है. यहां के बच्चों को बस थोड़ा-सी गाइडेंस मिल जाये, तो वे बिहार क्या, देश का नाम रौशन करने की क्षमता रखते हैं. कुछ इन्हीं बातों को ध्यान में […]

बिहार टॉपर शादान को मिली बेहतर शिक्षा लाइफ रिपोर्टर पटनाबिहार के बच्चों में टैलेंट की कमी नहीं होती है. बस उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है. यहां के बच्चों को बस थोड़ा-सी गाइडेंस मिल जाये, तो वे बिहार क्या, देश का नाम रौशन करने की क्षमता रखते हैं. कुछ इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए प्रभात खबर स्कॉलरशिप प्रोग्राम इस साल फिर से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बिहार के सभी कोनों से बच्चों को एग्जाम में शामिल होने का मौका मिल रहा है. पिछले साल इसी एग्जाम में कई जिलों के बच्चों ने एग्जाम दिया था. इसमें अररिया के शादान अली बिहार के टॉपर बने थे, जो पिछले साल से मार्गदर्शन में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. शादान की तरह टॉप 50 में आये सभी बच्चे मार्गदर्शन इंस्टीट्यूट में मुफ्त में पढ़ाई कर रहे हैं, जिन्हें दसवीं से लेकर 12वीं तक की मुफ्त शिक्षा के अलावा रहने और खाने की व्यवस्था भी मुफ्त में ही मिली है. ऐसे ही बच्चों से हमने बात की या यह कहें कि पिछले साल के टॉपर्स ने इस साल एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को संदेश दिया. खास बात तो यह है कि इस साल एग्जाम में नौवीं के स्टूडेंट्स भी एग्जाम देने के योग्य रहेंगे. इसका फॉर्म की भरने की अंतिम तिथि 20 जनवरी तक है.एक्सपेक्टेशन नहीं था कि बिहार टॉपर बनूंगा पिछले बार दसवीं क्लास में पढ़ने वाले शादान प्रभात खबर की इस एग्जाम में शामिल हुए थे. वे कहते हैं कि मैं दसवीं के एग्जाम के लिए हर दिन स्कूल के अलावा 5 घंटे पढ़ाई करता था. इस एग्जाम में भाग लेने के लिए भी मैंने पढ़ाई की, लेकिन उम्मीद नहीं थी कि पहली बार में बिहार टॉपर आ जाऊंगा. इस एग्जाम में टॉपर बनना मेरी लाइफ का सबसे बड़ा अचीवमेंट है क्योंकि पिछले एक साल में 100 प्रतिशत पढ़ाई करने का अंदाज बदल गया है. पहले पढ़ने के बावजूद मुझे अच्छा गाइडेंस नहीं मिलता थी, लेकिन अब बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है. नीरज सर हमेशा सही राह दिखाते हैं. मुझे आगे मेडिकल करना है. इसलिए 5 घंटे की क्लास के अलावा 8 घंटे तक सेल्फ स्टडी करता हूं. बायो मेरा फेवरेट सब्जेक्ट है. फिजिक्स थोड़ा हार्ड लगता है.मैं समस्तीपुर का रहने वाला हूं. यहां आ कर बहुत कुछ सीखने को मिला. बिहार में हमारे जैसे कई बच्चे हैं, जिन्हें सही दिशा नहीं मिलती है. मैं पिछले साल टॉप-50 स्टूडेंट्स में शामिल हुआ था इसलिए दो साल तक मुफ्त में रहना, खाना के अलावा शिक्षा भी मिल रही है इसलिए मैं बहुत खुश हूं. हमारे जैसे और भी स्टूडेंट्स को ऐसा मौका मिले. इसलिए उन्हें एग्जाम में जरूर भाग लेना चाहिए.प्रखर, टॉपरमैं पिछले आठ साल से पटना में रहता था. यहां पढ़ाई करना बहुत महंगा है. इस वजह से टैलेंट रहते हुए कई बार एग्जाम में शामिल नहीं हो पाते हैं. अच्छे कोचिंग में फी नहीं जमा कर पाते हैं. ऐसे में इस तरह के एग्जाम मिडिल क्लास फैमिली के लिए एक वरदान है. क्योंकि इस महंगाई में मुफ्त में रहने और पढ़ने का मौका मिलना किसी भी स्टूडेंट्स के लिए बड़ी बात है.दीपक, टॉपर मैं अब अच्छे से पढ़ रहा हूं. मैंने सोचा नहीं था कि इतने अच्छे जगह पढ़ने का मौका मिलेगा, लेकिन एग्जाम में टॉप आ कर मैंने वो जगह हासिल की, जहां दो साल तक मुफ्त में पढ़ाई कर सकता हूं. इसलिए मन लगा कर पढ़ाई करता हूं. क्योंकि मुझे इंजीनियरिंग करना है. फिलहाल 11वीं की पढ़ाई के साथ-साथ आइआइटी की तैयारी कर रहा हूं. पहले समस्तीपुर में रहता था पिछले साल से मार्गदर्शन पटना में रह रहा हूं.ऋषिकेश झा, टॉपर पिछले साल मैं अपने शहर पुर्णिया में एग्जाम दिया था. मैंने एक्सपेक्ट नहीं किया था कि मुझे सच में दो साल तक यहां मुफ्त में रहने, खाने और पढ़ने का मौका मिलेगा, लेकिन मेरी मेहनत रंग लायी इसलिए अच्छे गाइडलाइन के साथ अच्छी पढ़ाई कर रहा हूं. आगे इंजीनियरिंग करना है. इसलिए आइआइटी निलाकने के लिए अभी से कड़ी मेहनत कर रहा हूं, ताकि आगे भी टॉपर लिस्ट में मेरा नाम रहे.निखिल कुमार, टॉपरनोट1- रजिस्ट्रेशन फार्म प्रभात खबर के जिला मुख्यालय के ऑफिस में उपलब्ध है.2- ऑनलाइन फॉर्म www.margdarshanshaniitjee.com पर उपलब्ध है.3- 9वीं एवं 10वीं के स्टूडेंट्स प्रतियोगिता परीक्षा में भाग ले सकते हैं.4- सभी कक्षा से दो दो सौ छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा.5- रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे.6- परीक्षा बिहार के 32 जिला मुख्यालय में आयोजित की जायेगी.7- पटना में फॉर्म प्रभात खबर ऑफिस बोरिंग रोड चौराहा के अलावा मार्गदर्शन के तीनों सेंटर बाजार समिति, राजेंद्र नगर दिनकर चौक गोलंबर और बोरिंग कैनाल रोड के पास मिलेगा. 8- परीक्षा में गणित एवं विज्ञान से प्रश्न पूछे जायेंगे.9- परीक्षा में उतीर्णांक 45 प्रतिशत होगा.10- विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें- 09934697998, 09386252857, 9386252858

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें