28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी विभागों का तैयार होगा मोबाइल एप

आयोजित होगी मोबाइल एप प्रतियोगिता, 15 जनवरी से 15 फरवरी तक ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन पटना : राज्य के सभी विभागों, चल रही योजनाओं और जन सुविधाओं के अलग-अलग मोबाइल एप तैयार होगा. सूचना प्रावैधिकी विभाग की इसकी पहल की है. एप तैयार करने के लिए आइटी विभाग एक प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है. […]

आयोजित होगी मोबाइल एप प्रतियोगिता, 15 जनवरी से 15 फरवरी तक ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन
पटना : राज्य के सभी विभागों, चल रही योजनाओं और जन सुविधाओं के अलग-अलग मोबाइल एप तैयार होगा. सूचना प्रावैधिकी विभाग की इसकी पहल की है. एप तैयार करने के लिए आइटी विभाग एक प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है.
इसके लिए विभाग की वेबसाइट पर 15 जनवरी से 15 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. इसमें किसी कंपनी को नहीं, बल्कि व्यक्तिगत रूप से एप तैयार करना होगा. जो छात्र या युवा व्यक्तिगत रूप से एप तैयार करना है और मोबाइल एप प्रतियोगिता में पहले तीन स्थानों पर आता है, तो उन्हें पुरस्कृत भी किया जायेगा. पहले पुरस्कार के रूप में डेढ़ लाख, दूसरे स्थान के लिए एक लाख और तीसरे स्थान में आनेवाले को 50 रुपये नकद राशि दी जायेगी. आइटी विभाग के सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि मोबाइल एप का निर्माण बिहार के युवाओं प्रेरित करना है और उनका एक प्रकार के स्किल डेवलप करना है, ताकि इस प्रतियोगिता में तैयार होनेवाले एप के जरिये विभिन्न सरकारी सेवा के बारे में पब्लिक जान सके और उसका लाभ उठा सके. एक व्यक्ति दो विषयों पर भी एप बना सकते हैं, लेकिन उन्हें इसके लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
यह रजिस्ट्रेशन विभाग की वेबसाइट पर नि:शुल्क होगा. एप प्रतियोगिता के बाद मुख्यमंत्री समेत सभी विभाग के अधिकारियों के सामने इसका प्रजेंटेशन किया जायेगा. इसके बाद उन एप को मेंटरिंग व ट्वीनिंग के बाद उसे लांच कियाजायेगा. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि यह इ गवर्नेंस से एम गवर्नेंस की ओर बढ़ रहे हैं. इसको लेकर आइटी स्टार्टअप मीट काआयोजन किया जायेगा. इसमें आइटी के क्षेत्र में उद्यमियों को आमंत्रित किया जायेगा. जो युवा आइटी उद्यमी बनना चाहते हैं, आमंत्रित हैं. पटना के अधिवेशन भवन में 24 जनवरी या एक फरवरी को इसका आयोजन किया जायेगा. इसके बाद फरवरी के अंत तक ही आइटी पॉलिसी कॉनक्लेव का भी आयोजन किया जायेगा.
इन विषयों पर तैयार कर सकते हैं मोबाइल एप
सर्व व सुलभ शिक्षा, सरकार स्वास्थ्य-सबका विकास, जन सुरक्षा व कानून व्यवस्था, रोजगार व व्यापार, ग्रामीण व शहरी विकास, स्वच्छता, शौचालय, पेयजल, पर्यावरण सुरक्षा, बाल श्रम व श्रम कानून, कृषि, उद्योग, अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग, युवाओं की भागीदारी, विभिन्न प्रतियोगी व स्कूल-विवि से संबंधित परीक्षाफल, प्रवेश पत्र, परिवहन, जनशिकायत, स्वास्थ्य सेवाएं (एंबुलेंस, टीकाकरण), जनवितरण प्रणाली, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी का कार्यालय, पंचायत, आंगनबाड़ी केंद्र की ओर से दी जाने वाली जन सुविधाएं मोबाइल एप के विषय हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें