Advertisement
पालीगंज में बीज गुणक प्रक्षेत्र परिसर में लगी आग
पालीगंज : बीज गुणक प्रक्षेत्र पालीगंज के परिसर में मंगलवार की देर शाम आग लग जाने से वहां रखा कई हेक्टर की धान की फसल जल कर राख हो गयी. आग लगने की जानकारी होते ही अगल-बगल के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. बाद में फायर ब्रिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाने की […]
पालीगंज : बीज गुणक प्रक्षेत्र पालीगंज के परिसर में मंगलवार की देर शाम आग लग जाने से वहां रखा कई हेक्टर की धान की फसल जल कर राख हो गयी. आग लगने की जानकारी होते ही अगल-बगल के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. बाद में फायर ब्रिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब काफी देर हो चूका था.
जानकारी के अनुसार बीज गुणक प्रक्षेत्र पालीगंज की अपनी करीब 10 हेक्टेयर जमीन है, उसमें इस वर्ष करीब पांच हेक्टेयर भूमि पर धान की फसल लगी थी. सारी फसल को काट कर परिसर में रखा गया था.मंगलवार की देर शाम फसल के पास से आग की उठती लपटो पर ग्रामीणों की नजर पड़ी. लोगों ने हल्ला किया व घटना की जानकारी पदाधिकारियों के साथ फायर ब्रिग्रेड वालों को दी.
काफी देर बाद फायर ब्रिग्रेड की टीम दो गाड़ियों के साथ आयी. काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया. बताते चले की बीज गुणक प्रक्षेत्र के जमीन पर ही ई- किसान भवन बना है ,उसी में प्रखंड कृषि पदाधिकारी का कार्यालय है. पानी खत्म होने के बाद फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी दोबारा पानी लाने गया था. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement