बिन बारिश फिर डूबी रेलवे कॉलोनीफोटो जेपी देंगे – न कुआं बना और न ही बन पाया संप हाउस- दो करोड़ में भी काम अधूरा, टैंक कुआं सब बहदाल- कई लोग हुए बीमारसंवाददाता, पटनापिछले साल पटना जंकशन के आरएमएस कॉलोनी व रेलवे अस्पताल में संप हाउस और कुआं बनना था. ठेकेदार की ओर से काम भी लगाया गया, पर यह काम आज तक अधूरा है. नतीजतन, आरएमएस कॉलोनी में रहने वाले लोगों को बिन बारिश ही बरसात का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे की इस योजना को ठेकेदार व इंजीनियरिंग विभाग ने अधर में लटका दिया है, जबकि दानापुर मंडल की ओर से इस निर्माण कार्य को लेकर दो करोड़ रुपये का टेंडर भी जारी कर दिया गया है. इसके अलावा कॉलोनी में नाली, पीने का पानी और शेड से टपकते पानी आदि की समस्या को लेकर कॉलोनी के रहने वालों में काफी आक्रोश है.एक साल गुजर जाने के बाद वहींआरएमएस कॉलोनी में पानी की निकासी को लेकर कुआं बनाना था. इसको बनाने के लिए रेलवे ने कंस्ट्रक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी को दो करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया. टेंडर में रेलवे सुपर स्पेशिलियटी अस्पताल व आरएमएस कॉलोनी में संप हाउस, कुआं और नाली आदि की मरम्मत का काम किया जाना था. एक साल गुजर जाने के बाद भी आज तक यह निर्माण कार्य नहीं किया गया. दूसरी ओर, निर्माण कंपनी का कहना है कि पूरी राशि नहीं मिलने के चलते काम अधूरा है. पानी की निकासी नहीं हो पा रहीआरएमएस कॉलोनी में संप हाउस और कुआं नहीं बनने से कॉलोनी में पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. इससे नाले का गंदा पानी जमा हुआ है साथ ही घरों में घुस रहा है. गंदा पानी कई दिनों से लगे से कई लोगों की तबियत खराब होने लगी है. कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि जब यहां के लोग हंगामा करते हैं, तो मोटर लगाकर पानी निकाल दिया जाता है, लेकिन बात में समस्या जस की तस रह जाती है.इनका कहना हैइस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन पटना के शाखा मंत्री सुनील सिंह और एके शर्मा ने कहा कि कुआं और संप हाउस बनाने का टेंडर देने के बाद भी काम अधूरा छोड़ दिया गया है. इससे नाला पूरी तरह चोक कर गया और गंदा पानी लोगों के घर में घुस रहा है. स्थायी व्यवस्था नहीं होने से कई लोग अलग जाने लगे हैं. समय रहते अगर व्यवस्था दुरुस्त नहीं होगी, तो रेलवे के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. इनके पास नहीं है जवाबइस संबंध में जब दानापुर मंडल के डीआरएम आरके झा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. मैसेज किये जाने पर उनकी तरफ से मंडल जनसंपर्क अधिकारी आरके सिंह ने फोन किया, पर पूरा मामला सुनने के बाद उन्होंने भी फोन काट दिया और जवाब देना उचित नहीं समझा.
BREAKING NEWS
बिन बारिश फिर डूबी रेलवे कॉलोनी
बिन बारिश फिर डूबी रेलवे कॉलोनीफोटो जेपी देंगे – न कुआं बना और न ही बन पाया संप हाउस- दो करोड़ में भी काम अधूरा, टैंक कुआं सब बहदाल- कई लोग हुए बीमारसंवाददाता, पटनापिछले साल पटना जंकशन के आरएमएस कॉलोनी व रेलवे अस्पताल में संप हाउस और कुआं बनना था. ठेकेदार की ओर से काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement