एक फरवरी से 14 रेलवे स्टेशनों पर आरओ का पानी आइआरसीटीसी ने सर्वे करा कर जगह को किया चिह्नितसंवाददाता, पटनाट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों को स्टेशनों पर पानी की महंगी बोतलें खरीदने से निजात मिल जायेगी. दरअसल, दानापुर रेलवे मंडल के 14 छोटे बड़े स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगाने जा रहा है. इससे यात्री मौजूदा कीमतों से आधी कीमत पर शुद्ध पानी ले सकेंगे. मशीनें सिक्के डालने पर 300 मिली लिटर से 5 लिटर तक शुद्ध पानी देंगी. आइआरसीटीसी को मशीनें लगाने का जिम्मा सौंपा दिया गया है. यह काम फरवरी महीने से किया जाना प्रस्तावित है, फिलहाल मंडल में कुल 32 वाटर वेंडिंग मशीनें लगेंगी. गौरतलब है कि पटना जंकशन के अलावा मंडल के अधिकांश स्टेशनों पर शुद्ध व ठंडे पानी की समस्या है. अकेले जंकशन से गुजरने वाली यात्री गाड़ियों में रोजाना ढ़ाई से तीन लाख यात्री सफर करते हैं. पानी की परेशानी गर्मी में सबसे ज्यादा होती है. ऐसे में वाटर वेंडिंग मशीन लगने से राहत हो सकती है. रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद पटना में पिछले दिनों इसके लिए सर्वे भी किया गया. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मंडल के चिन्हित 14 स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन एक फरवरी को लगायी जायेेगी.इन स्टेशन पर मिलेगी सुविधा- पटना जंकशन- राजेंद्र नगर टर्मिनल- दानापुर स्टेशन- पाटलिपुत्र स्टेशन- पटना साबिह स्टेशन- बिहटा स्टेशन- आरा स्टेशन- बक्सर स्टेशन- जमिनाया स्टेशन- फतुहा स्टेशन- नदवां स्टेशन- गया जंकशन- बिहिया स्टेशन- डुमरांव स्टेशन
BREAKING NEWS
एक फरवरी से 14 रेलवे स्टेशनों पर आरओ का पानी
एक फरवरी से 14 रेलवे स्टेशनों पर आरओ का पानी आइआरसीटीसी ने सर्वे करा कर जगह को किया चिह्नितसंवाददाता, पटनाट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों को स्टेशनों पर पानी की महंगी बोतलें खरीदने से निजात मिल जायेगी. दरअसल, दानापुर रेलवे मंडल के 14 छोटे बड़े स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगाने जा रहा है. इससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement