हेडमास्टर्स को लगायी फटकार, एक्स्ट्रा क्लास नहीं कराने की मिली शिकायतपटना. स्कूल में यदि बच्चे नहीं आते हैं, तो इसके दोषी स्वयं शिक्षक व स्कूल प्रशासन हैं. इसके लिए उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. यह कहना है जिला शिक्षा पदाधिकारी शशिभूषण राय का. वे सोमवार को शास्त्रीनगर स्थित हाइस्कूल में आयोजित हेडमास्टर्स की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि स्कूल के प्रति शिक्षक व हेडमास्टर अपनी आदतों में सुधार लायें और अपने-अपने स्कूलों में 30 जनवरी तक मैट्रिक परिक्षार्थियों को एक्स्ट्रा क्लास करायें. उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर शिक्षक सेंटअप परिक्षार्थियाें की उपस्थिति ठीक नहीं करते हैं, तो शिक्षक समेत हेडमास्टर्स पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, स्कूलों में बैंक अकाउंट खुलवाने की प्रगति की रिपोर्ट ली गयी. इसमें 10 फीसदी बच्चों का ही बैंक अकाउंट खुलवाया गया है. इस पर स्कूलों में जागरूकता चलाने की बात कही गयी. उन्होंने इसके लिए बीइओ को संपर्क कर स्कूलों में बैंक अकाउंट खुलवाये जाने के संबंध में बैंकों से बात करने के बारे मेंं निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
हेडमास्टर्स को लगायी फटकार, एक्स्ट्रा क्लास नहीं कराने की मिली शिकायत
हेडमास्टर्स को लगायी फटकार, एक्स्ट्रा क्लास नहीं कराने की मिली शिकायतपटना. स्कूल में यदि बच्चे नहीं आते हैं, तो इसके दोषी स्वयं शिक्षक व स्कूल प्रशासन हैं. इसके लिए उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. यह कहना है जिला शिक्षा पदाधिकारी शशिभूषण राय का. वे सोमवार को शास्त्रीनगर स्थित हाइस्कूल में आयोजित हेडमास्टर्स की बैठक में बोल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement