पैरेंट्स टीचर मीट में छात्राओं की सुनी गयी समस्याश्री अरविंद महिला कॉलेज में पैरेंट्स टीचर मीट लाइफ रिपोर्टर, पटनाछात्राओं को सही रास्ते दिखाना कॉलेज और टीचर का दायित्व है और कॉलेज व विभाग पैरेंट्स के साथ बात कर रहा है तो यह अच्ची बात है. इससे न पैरेंट्स को शिकायत रहेगी न कॉलेज प्रशासन को. पैरेंट्स टीचर मीट अच्छी पहल है. यह बाते सोमवार को श्रीअरविंद महिला कॉलेज में राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित पैरेंट्स टीचर मीट में पैरेंट्स ने कही. पैरेंट्स ने कहा कि इस तरह के बैठक होने से अपनी बच्चों की गतिविधियों का पता चलता है. इस मीट में एचओडी डॉ साधना ठाकुर ने छात्राओं को खुल कर अपनी बात रखने को कहा. इस पर कई छात्राओं ने अपनी बात भी रखी. छात्राओं ने कहा कि कॉलेज में एक बड़ा सा नोटिस बोर्ड होना चाहिए. लाइब्रेरी कॉर्ड नहीं मिल रही है. क्लास रूम के पिछले भाग से काफी गंध आती है. शुद्ध पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं है. क्लास रूम की काफी कमी है. हिंदी विषय का क्लास नहीं होता है. इस सभी समस्या को एचओडी ने नोट किया और छात्राओं को कुछ समस्या का समाधान जल्द दूर करने की बात कही. प्रो ठाकुर ने छात्राओं ने कहा कि अपनी समस्या हर हाल में रखनी चाहिए. बात करने से ही बात बनती है. तभी समस्या दूर हो सकती है. छात्राओं को डरने की बात नहीं है कोई भी समस्या है इसके लिए कमेटी बनी है वहां पर अपनी शिकायत रख सकते हैं या आप सबसे बेहतर टीचर जिन्हें मानती है उन्हें अपनी बात कहें. उन्होंने पैरेंट्स को भी कहा कि कोई परेशानी हो तो तुरंत कॉलेज प्रशासन से संपर्क करें. इसके साथ उन्होंने कहा कि घर में छात्राएं पढ़ाई करें इसकी जिम्मेदारी भी पैरेंट्स पर बनती है. इसलिए छात्राओं की पढ़ाई में कोई बाधा न हो, इसके लिए हमेशा प्रयास करें. डॉ गीता सिंह ने भी छात्राओं को कहा कि पढ़ाई में कभी कोई परेशानी हो तो बिलकुल कभी भी ऑफिस में आ सकते हैं. इस मौके पर विभाग की टीचर किरण व मिनाक्षी भी मौजूद थी.
BREAKING NEWS
पैरेंट्स टीचर मीट में छात्राओं की सुनी गयी समस्या
पैरेंट्स टीचर मीट में छात्राओं की सुनी गयी समस्याश्री अरविंद महिला कॉलेज में पैरेंट्स टीचर मीट लाइफ रिपोर्टर, पटनाछात्राओं को सही रास्ते दिखाना कॉलेज और टीचर का दायित्व है और कॉलेज व विभाग पैरेंट्स के साथ बात कर रहा है तो यह अच्ची बात है. इससे न पैरेंट्स को शिकायत रहेगी न कॉलेज प्रशासन को. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement