27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल नेटवकर्िंग न्यूज

सोशल नेटवकिर्ंग न्यूजऑनलाइन अर्निंग भी कमाई का स्त्रोत- पार्ट टाइम के तौर पर ऑनलाइन अर्निंग एक बेहतरर विकल्प है, जिसके आप एक्स्ट्रा इनकम का जरिया बना सकते हैं आज के दौर में ऑनलाइन अर्निंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है. आप भी अपने पीसी या लैपटॉप के सामने बैठ कर और इंटरनेट से जुड़ कर […]

सोशल नेटवकिर्ंग न्यूजऑनलाइन अर्निंग भी कमाई का स्त्रोत- पार्ट टाइम के तौर पर ऑनलाइन अर्निंग एक बेहतरर विकल्प है, जिसके आप एक्स्ट्रा इनकम का जरिया बना सकते हैं आज के दौर में ऑनलाइन अर्निंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है. आप भी अपने पीसी या लैपटॉप के सामने बैठ कर और इंटरनेट से जुड़ कर कुछ बेहतर कमाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन अर्निंग एक बेहतर विकल्प हो सकता है. कुछ चीजें ध्यान में रख कर इस काम को शुरू कर सकते हैं. इसके लिए न तो आपको कोई ऑफिस स्पेस किराए पर लेने की जरूरत है और न ही आपका कोई बॉस होगा. आजकल ऑनलाइन अर्निंग के बहुत से स्त्रोत हैं. आप पढ़ाई करते हुए या फिर जॉब के साथ पार्ट टाइम भी अर्निंग कर सकते हैं. लिखने का शौक रखने वाले लोग इसके जरिये अपना शौक भी पूरा कर सकते हैं और इसके एवज में वे कमाई भी कर सकते हैं. ऑनलाइन ट्यूशनअगर आपकी किसी सब्जेक्ट पर अच्छी पकड़ है, तो ऑनलाइन ट्यूशन दे कर अर्निंग कर सकते हैं. आप घर में बैठे-बैठे दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे स्टूडेंट को ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं. ऑनलाइन ट्यूटरिंग, नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग (केपीओ) का एक हिस्सा है, जो दूर बैठे टीचर और स्टूडेंट्स के बीच संपर्क स्थापित करता है. इस माध्यम से स्टूडेंट वर्चुअली टीचर के साथ इंटरेक्शन कर पढ़ाई कर सकते हैं. लाइन ई-ट्यूटरिंग की तरह एक वर्चुअल क्लासरूम होता है, जहां वर्चुअल टूल, व्हाइटबोर्ड और चैटिंग की सुविधा होती है. इसके अलावा, ऑनलाइन राइटिंग लैब के तहत स्टूडेंट्स ट्यूटर को अपनी प्रॉब्लम्स ड्राफ्ट कर के भेज सकते हैं और तय वक्त में ट्यूटर को रेस्पॉन्स करना होता है. ऑनलाइन रिसर्चऑनलाइन रिचर्स वर्क भी कमाई का अच्छा जरिया बनता जा रहा है. आप किसी सब्जेक्ट के स्पेशलिस्ट हैं, तो उसे ऑफिस वर्क तक सीमित न रखें. उस सब्जेक्ट में दूसरों को सलाह दे कर अर्निंग कर सकते हैं. उदाहरण के लिए किसी को साइंस से संबंधित कोई ईबुक लिखनी है, लेकिन उसके पास रिसर्च के लिए टाइम नहीं है, तो वह ऐसा काम ऑनलाइन रिसर्च कंपनी को सौंप देता है. अब आपकी जिम्मेवारी होगी कि क्लाइंट के लिए इन्फॉरमेशन इंटरनेट पर सर्च करें. कई बार क्लाइंट को मीटिंग से पहले किसी सब्जेक्ट पर प्रेजेंटेशन बनानी होती है, लेकिन टाइम नहीं होने पर यह कार्य ऑनलाइन रिसर्च एजेंसी के जरिये करवा सकते हैं. आपकी जिम्मेवारी होगी कि यह काम तय सीमा के भीतर हो और इन्फॉरमेशन विश्ववसनीय हो. पेड राइटिंग अगर आपको लिखने का शौक है, तो दूसरे ब्लॉग्स या साइट्स जैसे वेबलॉग्स पर लिख कर आप कमाई कर सकते हैं. पेड राइटिंग जॉब्स के लिए न तो किसी एक्सपीरियंस की जरूरत होती है और न ही डिग्री, डिप्लोमा या स्पेशल ट्रेनिंग की. पेड राइटिंग फ्रीलांस जॉब है, जिसमें अपनी सहूलियत के मुताबिक आप काम कर सकते हैं. फ्रीलांस राइटर होने के नाते क्लाइंट की जरूरत के मुताबिक आर्टिकल लिखने होते हैं. फ्रीलांस राइटर के लिए सबसे जरूरी है भाषा का ज्ञान और कंटेंट की गुणवत्ता. नये राइटर्स को पहले किसी राइटिंग या पब्लिशिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करान होता है. कुछ कंपनियां राइटिंग के सैंपल मांगती हैं, तो इसके लिए राइटर को कुछ आर्टिकल लिख कर अपलोड करने होते हैं. ब्लॉगयदि आप ब्लॉगिंग करते हैं, तो अपने ब्लॉग पर ऐड लगा कर अर्निंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल एड सेंस पर रजिस्टर करना होगा. इसके बाद गूगल आपके ब्लॉग या साइट पर कंटेंट के अनुसार एड लगाना शुरू कर देता है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपकी साइट रेगुलर अपडेट होती रहे. साइट पर कंटेंट और विजिटर्स को लेकर गूगल लगातार मॉनिटरिंग करता रहता है. गूगल कई कंपनियों के विज्ञापनों को अपने लाखों रजिस्टर्ड मेंबसई की वेबसाइट या ब्लॉग पर पब्लिश करता है. जब भी उन विज्ञापनों पर कोई क्लिक करता है, तो उस क्लिक के एवज में गूगल को उसके गूगल एडवर्ड्स प्रोग्राम के तहत कस्टमर्स से पैसे मिलते हैं. उस रकम का एक छोटा-सा हिस्सा गूगल अपने उस रजिस्टर्ड मेंबसई को भी देता है, जिसकी वेबसाइट या ब्लॉग में पब्लिश विज्ञापन पर क्लिक किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें