खुद की सुरक्षा करें, जोखिम न उठायें – कारगिल चौक से निकला मार्च, भ्रमण के बाद गांधी मैदान में हुई सभा, बोले एसएसपी – कम्युनिटी पुलिस, एनसीसी कैडेटस, स्काउट एंड गाइड, ट्रैफिक पुलिस व सिविल पुलिस के जवान मार्च में हुए शामिल- एसएसपी और ट्रैफिक समेत अन्य पदाधिकारी भी हुए शामिल संवाददाता, पटना सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत रविवार को कारगिल चौक से सुबह 10.30 बजे मार्च निकाल कर किया गया. इसमें यातायात जागरूकता की तख्ती लिये विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए. इसका उद्घाटन आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने किया. मार्च में एसएसपी मनु महाराज, ट्रैफिक एसपी पीके दास, डीएसपी लॉ एंड आर्डर डॉ मोहम्मद शिब्ली नोमानी और पुलिस के जवान, एनसीसी कैडेटस, स्काउट एंड गाइड, कम्युनिटी पुलिस सोनपुर, स्वाभिमान फाउंडेशन व स्कूली छात्र भी शामिल हुए. कारगिल चौक से निकला यह मार्च बाकरगंज, रामगुलाम चौक, जेपी गोलंबर व बिस्कोमान भवन होते हुए गांधी मैदान में स्थित गांधी प्रतिमा के पास पहुंचा. गांधी प्रतिमा के पास आयोजित कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि खुद को सुरक्षित रखने के लिए हमें प्रेरित होना चाहिए. हमें ट्रैफिक के नियमों का पालन करना चाहिए. एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि सड़क हादसे में होने वाली मौत बहुत ही दुखद होती है. अक्सर घर का कामने वाला व्यक्ति ही हादसे का शिकार होता है. क्योंकि, ज्यादा वक्त तक वही सड़क पर रहते हैं. ऐसे में घर की आमदनी की रीढ़ टूट जाती है. इसलिए, हमें खुद की सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए. जोखिम नहीं उठायें, सुरक्षित यात्रा करें और पुलिस का सहयोग करें. ट्रैफिक एसपी पीके दास ने पिछले एक साल में शहर की यातायात व्यवस्था में किये गये सुधार की चर्चा की. उन्होंने ट्रैफिक नियमों के पालन का आह्वान किया. ऐसे मनेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह- कम्युनिटी पुलिस सोनपुर द्वारा शहर के चौक-चौराहों पर जागरूकता पंपलेट बांटे जायेंगे. – स्वाभिमान फाउंडेशन द्वारा पूरे सप्ताह स्थान बदल कर नुक्कड़-नाटक किया जायेगा. – सड़क सुरक्षा को लेकर समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा. – सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों को बेल्ट बांधने तथा ऑटो चलाकों को ट्रैफिक नियमों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जायेगा.
खुद की सुरक्षा करें, जोखिम न उठायें
खुद की सुरक्षा करें, जोखिम न उठायें – कारगिल चौक से निकला मार्च, भ्रमण के बाद गांधी मैदान में हुई सभा, बोले एसएसपी – कम्युनिटी पुलिस, एनसीसी कैडेटस, स्काउट एंड गाइड, ट्रैफिक पुलिस व सिविल पुलिस के जवान मार्च में हुए शामिल- एसएसपी और ट्रैफिक समेत अन्य पदाधिकारी भी हुए शामिल संवाददाता, पटना सड़क सुरक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement