पहली बार गांधी मैदान में भी होगा पतंगोत्सवसंवाददाता, पटना मकर संक्रांति के मौके पर पहली बार इस साल 14 जनवरी को गांधी मैदान में पतंगोत्सव का आयोजन होगा. सुबह ग्यारह बजे से होने वाले इस पतंगोत्सव में बिहार के बाहर के राज्यों से आये पतंगबाज अपनी पतंगबाजी व पतंग कला का प्रर्दशन करेंगे. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बताया कि गांधी मैदान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने व पटनावासियों खासकर युवा पीढ़ी को बिहार की संस्कृति एवं विरासत से जोड़े रखने के उद्देश्य से इस पतंगबाजी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.लंबे समय तक पतंग उड़ाने वालों को मिलेगा इनामपतंगबाजी प्रतियोगिता में सबसे लंबे समय तक एक ही पतंग उड़ाने वाले को इनाम मिलेगा. इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक इनाम दिये जायेंगे. इसके साथ ही हाथों से बनाये गये खूबसूरत पतंग की प्रतियोगिता के आयोजन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कार मिलेंगे. कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा म्यूजिकल बैण्ड की प्रस्तुति होगी.परिवार सहित उठाएं लुत्फआयुक्त ने शहरवासियों से अपील किया कि वे इस अवसर पर गांधी मैदान में परिवार के साथ आकर इस पतंग उत्सव का आनंद उठाएं. साथ ही कई इनाम जीतने का भी मौका पाएं.नोट : दोबारा पढ़ी गयी.
BREAKING NEWS
पहली बार गांधी मैदान में भी होगा पतंगोत्सव
पहली बार गांधी मैदान में भी होगा पतंगोत्सवसंवाददाता, पटना मकर संक्रांति के मौके पर पहली बार इस साल 14 जनवरी को गांधी मैदान में पतंगोत्सव का आयोजन होगा. सुबह ग्यारह बजे से होने वाले इस पतंगोत्सव में बिहार के बाहर के राज्यों से आये पतंगबाज अपनी पतंगबाजी व पतंग कला का प्रर्दशन करेंगे. प्रमंडलीय आयुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement