पटना सिटी की खबरें एक प्रभातफेरी में शबद कीर्तन से संगत निहाल / फोटोप्रतिनिधि, पटना सिटी दशमेश पिता व खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 349 वें प्रकाशोत्सव पर निकाली जा रही प्रभातफेरी का सिलसिला रविवार को भी कायम रहा. पंज प्यारे के नेतृत्व में तख्त श्री हरमंदिर साहिब से तड़के निकली प्रभातफेरी में शामिल संगत शबद कीर्तन करते हुए चल रही थी. सिख संगत का जत्था तख्त साहिब से निकल कर हरमंदिर गली, काली स्थान, चौकशिकारपुर, दीरा पर व कचौड़ी गली के रास्ते वापस तख्त साहिब आया. सोमवार को निकलनेवाली प्रभातफेरी तख्त साहिब से निकल कर गुरुद्वारा हाड़ी साहिब के लिए रवाना होगी, वहां से दर्शन करने के बाद तख्त साहिब आयेगी. प्रभातफेरी में संयोजक सरदार दर्शन सिंह, तेजिंदर सिंह बग्गा, सरदार प्रेम सिंह, रणजीत सिंह व इंद्रजीत सिंह बग्गा के साथ काफी संख्या में सिख श्रद्धालु शामिल थे. प्रभातफेरी के बाद सुबह व शाम में सजे दीवान में शबद कीर्तन व कथा -प्रवचन सुन संगत निहाल हो रही है. दस दिनों तक चलने वाली प्रभातफेरी का समापन 14 जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी से होगा. प्रभातफेरी समापन के बाद अगले दिन 15 जनवरी को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा़ इसके अगले दिन 16 जनवरी को प्रकाशोत्सव का मुख्य समारोह मनाया जायेगा. बाल लीला गुरुद्वारे में संगत से बढ़ी रौनक श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 349 वें प्रकाशोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब, दिल्ली हरियाणा व देश के अन्य प्रांतों से सिख संगतों का जत्था बाल लीला गुरुद्वारा पहुंच रहा है. इनके आगमन से यहां चहल-पहल बढ़ गयी है. संत बाबा जत्थेदार कश्मीर सिंह भूरीवाले ने बताया कि प्रकाशोत्सव को लेकर तैयारी चल रही है. गुरुद्वारा रंगीन रोशनी से जगमग हो गया है. बाल लीला गुरुद्वारा में 17 जनवरी को जन्मोत्सव समारोह मनाया जायेगा. इसके लिए 15 जनवरी को श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा जायेगा. … झुनझुनवाली दादी तेरे भरोसे संसार / फोटो13 वां बसंत महोत्सव आयोजित प्रतिनिधि, पटना सिटी … झुनझुनवाली दादी तेरे भरोसे संसार, … आज दादी को मनाना है, जैसे भजनों से रविवार को मिरचाई गली स्थित राणी सती दादी मंदिर गुंजयमान हो उठा. मौका था श्री नारायणी भक्त मंडल की ओर से आयोजित 13 वें बसंत महोत्सव का. कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक लकी मोदी ने गणेश पूजन व मंगल आरती से की. इसके बाद सरोज बंका के नेतृत्व में 501 महिलाओं ने मंगल पाठ किया. इस मौके पर राणी सती मां के दरबार को फूलों से सजाया गया था. कार्यक्रम में देर शाम तक भजन गायक सौरभ व मधुकर ने दादी मां के भजनों से भक्तों को विभोर कर दिया. आयोजन में अध्यक्ष डॉ सुशील पोद्दार,अमित कानोडिया, ललित अग्रवाल, राजेश देवड़ा, राजेश चौधरी, अमित झुनझुनवाला, शशि सुल्तानिया, अनूप सलामपुरिया, रोहित कमलिया, पंकज मोदी, अरुण गौसरिया, भरत सुल्तानिया आदि सक्रिय थे. कार्यक्रम में विधायक नंदकिशोर यादव व सांसद अश्विनी कुमार चौबे भी शामिल हुए. सद्भावना रथ आज पटना सिटी में पटना सिटी. अग्रवाल समाज के संस्थापक महाराजाधिराज श्री अग्रसेन महाराज के अग्रोहाधाम से निकला अग्रचेतना व सद्भावना रथ सोमवार को पटना सिटी आयेगा. बिहार प्रादेशिक अग्रवाल युवा सम्मेलन की सिटी शाखा के अध्यक्ष विष्णु झुनझुनवाला ने बताया कि 15 अप्रैल, 2015 को निकली रथयात्रा के पटना सिटी आगमन पर स्वागत कमेटी बनायी गयी है. इसमें संयोजक संजीव देवड़ा, सहसंयोजक चंदन अग्रवाल, ललित अग्रवाल, हरीश हरलालका, लुनकरण पटवारी, राजकुमार गोयनका व प्रकाश जालान को शामिल किया गया है. तालीम ही जीवन की कुंजी पटना सिटी. गुजरी बाजार स्थित एमएए उच्च विद्यालय में रविवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ. उद्घाटन मौलाना मजरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एजाज अली अरशद ने किया. अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अकबर शाहबुद्दीन ने की. वक्ताओं ने कहा कि तालीम ही बेहतर जीवन की कुंजी है. आज शिक्षा व खेल दोनों ही आवश्यक हैं. अतिथियों के साथ प्राचार्य इम्तेयाज अहमद ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. एनसीसी पदाधिकारी मो शहबाज अहमद के नेतृत्व में एनसीसी कैडटों ने मार्च पास्ट किया. समारोह का संचालन मो रजी अहमद ने किया. आयोजन का नेतृत्व खेल शिक्षक मो हसीन व मो सैयद मोजफ्फर रजा ने किया़अखंड कीर्तन का आयोजन पटना सिटी. चैनपुरा महावीर मंदिर में श्री महंत उदासीन महामंडल प्रबंध समिति का 24 घंटे का अखंड कीर्तन आरंभ हुआ. कीर्तन में मठाधीश मौनी बाबा व विष्णु दास उदासीन समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए. गलत हाथों में गया दान निरर्थक पटना सिटी. युग पुरुषोत्तम श्री-श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के दिव्य जीवन व भावधारा पर रविवार को त्रिपोलिया में सत्संग हुआ. इसमें प्रवचन करते हुए सत्संग महोत्सव महासमिति के अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने कहा कि दान देना श्रद्धा की बात है, इससे मानसिक शांति मिलती है, लेकिन गलत हाथों में दिया गया दान निरर्थक होता है. दान से पहले यह तय कर लें कि इसका सदुपयोग होगा या दुरुपयोग. अध्यक्ष ने 17 जनवरी को ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित होनेवाले ठाकुर जी के 128 वें जन्मोत्सव व 14 वें सत्संग महामहोत्सव में शामिल होने का आग्रह किया. सत्संग में प्रो अरमेंद्र कुमार सिंह, ब्रजभूषण सिंह, डॉ संजय कुमार सिन्हा समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. सत्संग के बाद आनंद बाजार में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. गरीबों को मिली कंबल की तपिश पटना सिटी. जदयू नेताओं की ओर से रविवार को गरीबों को कंबल की तपिश दी गयी. नून के चौराहा में मो अली द्वारा आयोजित कंबल वितरण समारोह का उद्घाटन जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष व पार्षद मो नेयाज ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शशिकांत गुप्ता ने की़ संचालन फैज अहमद ने किया. मौके पर राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष डॉ हुलेश मांझी, पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता, ईश्वर अग्रवाल, रणजीत प्रभाकर, मो एकबाल आलम, आसिफ कमाल, पंकज कुशवाहा, नौशाद इलाही, मो सलीम रजा, संजय सिंह, मो शमीम, इजहार आदि उपस्थित थे. इधर, जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के अविनाश कुमार, सोनवर खां, राजीव कुमार, प्रमोद कुशवाहा व शंकर गुप्ता समेत अन्य ने गुलजारबाग स्टेशन परिसर में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. राष्ट्रीय नवनिर्माण मोरचा की कमेटी गठित पटना सिटी. लोदी कटरा स्थित चार्ल्स डार्विन विद्यालय में रविवार को राष्ट्रीय नवनिर्माण मोरचा की बैठक हुई. इसमें कमेटी का गठन किया गया. गठित कमेटी में नरेंद्र कुमार मिश्र को अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सोनी कौर, उपाध्यक्ष राजेश रजक, दिलीप मिश्र, अमित कुमार, आशुतोष कुमार, संरक्षक विनोद कुमार पाठक, महासचिव धर्मेंद्र कुमार मिश्र, प्रांजल मिश्र, पंकज कुमार रजक , संजय कुमार, सचिव दीपक कुमार, रोशन सिन्हा, रत्न कुमार, शिशुपाल कुमार, स्वपनील कुमार, शिवनाथ गुप्ता, कोषाध्यक्ष आकाश कुमार मिश्र, प्रचार प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद व सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत रंजन मिश्र को बनाया गया. बैठक में 23 जनवरी को सफाई अभियान बाहरी धवलपुरा में चलाने का निर्णय लिया गया. साथ ही पठानकोट हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक प्रभातफेरी में शबद कीर्तन से संगत निहाल / फोटोप्रतिनिधि, पटना सिटी दशमेश पिता व खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 349 वें प्रकाशोत्सव पर निकाली जा रही प्रभातफेरी का सिलसिला रविवार को भी कायम रहा. पंज प्यारे के नेतृत्व में तख्त श्री हरमंदिर साहिब से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement