35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरो बन गया जीरो में दिखी पैसे की ताकत/ फोटो

हीरो बन गया जीरो में दिखी पैसे की ताकत/ फोटो दानापुर/खगौल़ साप्ताहिक नुक्कड़ नाटक की 175 वीं शृंखला में संपूर्ण कल्याण विकास समिति खगौल की ओर से दिलीप देशवासी की ओर से लिखित व ज्ञानी प्रसाद द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक हीरो बना गया जीरो की प्रस्तुति डाक बंगला परिसर में की गयी़ नाटक की शुरुआत […]

हीरो बन गया जीरो में दिखी पैसे की ताकत/ फोटो दानापुर/खगौल़ साप्ताहिक नुक्कड़ नाटक की 175 वीं शृंखला में संपूर्ण कल्याण विकास समिति खगौल की ओर से दिलीप देशवासी की ओर से लिखित व ज्ञानी प्रसाद द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक हीरो बना गया जीरो की प्रस्तुति डाक बंगला परिसर में की गयी़ नाटक की शुरुआत दीप नारायण शर्मा और अनिल मंडल के गाये गीत से हुई. इस नाटक में कहा गया कि कानून सब के लिए बराबर है़, पर ऐसा दिखता नहीं है, जिसके पास पैसा और पहुंच है, कानून उस के लिए कोई मायने नहीं रखता है़ ऐसे लोगों पर सबूतों के बावजूद पुलिस उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकती है. अगर कोई कमजोर या गरीब किसी कानून के चक्कर में फंस जाता है, तो पुलिस उसे गरदनियां देकर थाने ले जाती है और उसे जेल भेज देती है़ किसी बड़े कांड में अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए सही गुनाहगार की जगह बेगुनाहों को पकड़ कर जेल भेज कर वाहवाही लूटी जाती है़ नाटक में ललित प्रणामी, ज्ञानी प्रसाद, सुरेश, चंद्रदेव, प्रशांत, दिलीप देशवासी, देवानंद, सागर, सुनील , सुरेश , दीप नारायण आदि कलाकरों ने अभिनय किया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें