35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल्लू लटके रे गोरी पल्लू लटके…

पल्लू लटके रे गोरी पल्लू लटके…लाइफ रिपोर्टर पटनासुहानी शाम जैसे-जैसे ढ़ल रही थी, लोग राजस्थानी सरोबर में डूब रहे थे. यहां राजस्थानी धुन के साथ राजस्थानी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत करते हुए राजस्थानी कलाकार लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे. यह खूबसूरत नजारा राजस्थान में नहीं बल्कि अपने शहर में ही देखने को […]

पल्लू लटके रे गोरी पल्लू लटके…लाइफ रिपोर्टर पटनासुहानी शाम जैसे-जैसे ढ़ल रही थी, लोग राजस्थानी सरोबर में डूब रहे थे. यहां राजस्थानी धुन के साथ राजस्थानी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत करते हुए राजस्थानी कलाकार लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे. यह खूबसूरत नजारा राजस्थान में नहीं बल्कि अपने शहर में ही देखने को मिला. रविवार को न्यू पटना क्लब में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की पटना नगर द्वारा लोक प्रिय कार्यक्रम पधारो म्हारे देस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मारवाड़ी सभा के कई लोग अपने परिवार के साथ मौजूद थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम में भरपूर मस्ती की. इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी द्वारा किया गया, जिन्होंने उद्घाटन करते हुए कार्यक्रम की पूरी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस रंगा-रंग कार्यक्रम में हर चीज लोगों को आकर्षित करती है. मैं सोचा नहीं था कि यह कार्यक्रम इतनी खुबसूरत होगी. राजस्थान के लोग देश के हर कोने में मिलते हैं. चमकते और हंसते रंगों का संगम राजस्थान की संस्कृति में देखने को मिलती है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि समाज द्वारा किये गये जनसेवा के कार्यो की सराहना की साथ ही पधारो म्हारे देस जैसे कार्यक्रम की तारीफ की. इस मौके अतिथि के रूप में आइपीएस विकास वैभव अतिथि के रूप में मौजूद थे. राजस्थानी कार्यक्रम ने मन मोहाइस कार्यक्रम में लोगों को राजस्थान की लोक कला एवं संस्कृति से रू ब रू होने का मौका मिला. क्योंकि इस अवसर पर दर्शकों को मन मोहने के लिए बाडमेर (राजस्थान) से विश्व विख्यात लोक कलाकारों (शंकुर खान और उनकी टीम मौजूद थे, जिन्होंने अपनी मन मोहक प्रस्तुति दिखा कर लोगों का दिल जीत लिया. यहां सर्व श्री तालब खां, शौकत खां, शंकरा खां, गफुर खां, शौकत खां 2, के गीतों पर डांसर धन्ना, राजू, गीता, संजू कलाकारों ने पल्लू लटके रे..गोरी पल्लू लटके…, नैना तुम बुरे हो..तुमसे बुरा न कोई…, केसरिया बालम आयो रे…, पधारो म्हारे देस…, निम्कुरा दमा दम मस्त कलंडर…, छाप तिलक सब छीना…, होली में उड़रे गुलाल, मारो हावे हिचकी जैसे कई गीतों पर डांस प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. यहां कलाकारों ने अपने डांस के दौरान कई तरह की आकर्षित दृश्य दिखाये. उन्होंने आंखों के पलकों से अंगुठी उठा कर और अपने होठों से रुपये उठा कर हर किसी आश्चर्यचकित कर दिया. ऊंट और हाथी का किया सैरइस राजस्थानी महफिल में लोगों के मनोरंजन के लिए ऊंट और हाथी भी मौजूद थे, जिसके ऊपर बैठने की कई लोगों की ललसा पूरी हुई. यहां कई बच्चे अपने पैरेंट्स के साथ ऊंट और हाथी की सवारी मुफ्त में की. वही कई लोगों ने इन जानवरों के साथ सेल्फी खिंचाते हुए पूरी मस्ती की. यहां सभी लोग इस महफिल में डूब चुके थे. इसके अलावा यहां कई कंपनी द्वारा स्टॉल लगाया गया था, जिसमें कई लोग मुआयना करते हुए नजर आये. वहीं कई महिलाएं ज्वेलरी खरीदते नजर आयी, तो कई लोगों ने मेंहदी लगाते हुए अपनी उत्सुकता जाहिर की.उठाया गेम और लजीज व्यंजनों का लुत्फयहां लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ हाउजी गेम का भी लुत्फ उठा रहे थे. यहां कई लोगों ने हाउजी खेलते में अपनी दिलचस्पी दिखायी, जिसमें बच्चों के साथ-साथ बड़े -बुजुर्ग भी मौजूद थे. मौके पर शाखा मंत्री रंदीप झुनझुनवाला ने बताया कि इस कार्यक्रम में हाउजी गेम भी आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें लोगों को कई बड़े पुरस्कार जितने का मौका मिला. यहां म्यूजिकल हाउजी का मुख्य प्रायोजन अनमोल बिस्किट द्वारा किया गया. हाउजी गेम के अलावा यहां कई लजीज व्यंजन का स्टॉल लगाया गया था. यहां लोग टिक्की चाट, गोलगप्पे, डोसा, छोला, जलेबी, गुलाब जामुन, हलवा, चाउमिन, पास्ता जैसे स्पाइसी डिश का मजा लिया. लोग खाते-पीते मस्ती करते हुए इस शाम को यादगार बना रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें