30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंसर कॉपी पर भी परीक्षार्थी करेंगे सग्निेचर

आंसर कॉपी पर भी परीक्षार्थी करेंगे सिग्नेचर- सीबीएसइ दसवीं बोर्ड की परीक्षा में पहली बार लागू होगी व्यवस्थालाइफ रिपोर्टर पटनासीबीएसइ अब 10वीं बोर्ड देनेवाले परीक्षार्थियों से आंसर कॉपी पर सिग्नेचर लेगा. 2016 में 10वीं बोर्ड देनेवाले तमाम परीक्षार्थियों से उनकी आंसर कॉपी पर सिग्नेचर लिया जायेगा. एक सिग्नेचर फर्स्ट पेज पर जहां पर रौल नंबर […]

आंसर कॉपी पर भी परीक्षार्थी करेंगे सिग्नेचर- सीबीएसइ दसवीं बोर्ड की परीक्षा में पहली बार लागू होगी व्यवस्थालाइफ रिपोर्टर पटनासीबीएसइ अब 10वीं बोर्ड देनेवाले परीक्षार्थियों से आंसर कॉपी पर सिग्नेचर लेगा. 2016 में 10वीं बोर्ड देनेवाले तमाम परीक्षार्थियों से उनकी आंसर कॉपी पर सिग्नेचर लिया जायेगा. एक सिग्नेचर फर्स्ट पेज पर जहां पर रौल नंबर और बाकी डिटेल्स देना होता है, वहां लिया जायेगा. वहीं दूसरा सिग्नेचर अंतिम आंसर लिखने के बाद वहीं पर लिया जायेगा. अंतिम आंसर लिखने के बाद स्टूडेंट अपना सिग्नेचर करेंगे. उसके बाद ही आंसर कॉपी जमा ली जायेगी. इससे संबंधित जानकारी जल्द ही सेंटर सुपरिटेंडेंट को भेजी जायेगी. अभी तक सीबीएसइ की परीक्षा में स्टूडेंट्स को केवल अपना नाम और सब्जेक्ट के नाम ही लिखने होते थे. पहली बार बोर्ड की तरफ से यह व्यवस्था की गयी है. बोर्ड की ओर से तमाम सेंटर सुपरिटेंडेंट को यह निर्देश दिया जायेगा कि बिना सिग्नेचर के आंसर कॉपी स्टूडेंट से नहीं लेंगे. हर स्टूडेंट से सिग्नेचर करवाना एग्जामिनेशन हॉल में मौजूद टीचर की ड्यूटी होगी. आंसर कॉपी पर हर स्टूडेंट का सिग्नेचर होना मस्ट है. स्कूल और बोर्ड बेस्ड दोनों में होगा लागू सीबीएसइ का यह नियम 10वीं के स्कूल बोर्ड और बोर्ड बेस्ड दोनों में ही लागू किया जायेगा. स्कूल बेस्ड बोर्ड के लिए होम सेंटर ही बनाया जाता है. आंसर कॉपी में किसी तरह का फेरबदल न हो, इसके लिए 10वीं बोर्ड की परीक्षा में इसे लागू किया जायेगा. इस सिस्टम के लागू होने से आंसर कॉपी के साथ किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं किया जा सकेगा. बोर्ड सूत्रों की मानें तो पिछले कई सालों में बोर्ड के पास ऐसे केसेज आये हैं जिनमें आंसर कॉपी बदल देने की शिकायत अभिभावकों ने की है. इस सिस्टम से इन सारी शिकायतों को दूर किया जा सकेगा.कोटआंसर कॉपी पर स्टूडेंट्स का सिग्नेचर पहली बार बोर्ड की ओर से लिया जायेगा. पैरेंट्स और स्टूडेंट्स को यह विश्वास होगा कि उनकी आंसर कॉपी को बदला नहीं जा सकेगा. दोनों ही बोर्ड बेस्ड में इसे लागू किया जायेगा. सीबी सिंह, सचिव, पाटलिपुत्र सहोदया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें