मुल्क में एकता के लिए सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ फेंकने की जरूरत : पूर्वे
पटना : राजद के प्रधान महासचिव व सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि देश व प्रदेश के समक्ष फिरकापरस्त ताकतों से खतरा उत्पन्न हो गया है. इसका डट कर मुकाबला करना होगा.
इस सरकार में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ठगे महसूस कर रहे हैं. उन्हें भीख नहीं, हक चाहिए और यह हक लालू प्रसाद व राबड़ी देवी के नेतृत्ववाली पार्टी राजद ही दिला सकती है. रविवार को वह जिला राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रेयाज खान ने की.
अल्पसंख्यकों की हकमारी कर रहे नीतीश : उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों की हकमारी कर रहे हैं. उनका हक राजद ही दिला सकता है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि मुल्क में एकता के लिए सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ फेंकने की जरूरत है.
राजद प्रमुख लालू प्रसाद के नेतृत्व में ही बिहार के अकलियत सुरक्षित रहेंगे. राजद के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्य प्रवक्ता इलियास हुसैन ने कहा कि अल्पसंख्यकों के विकास का पैसा अधिकारियों व नेताओं की जेब में जा रहा है. एमएसडीपी योजना बंद है. फारबिसगंज गोली कांड के पीड़ितों को अब तक मुआवजा नहीं मिला. जदयू व भाजपा दोनों एक ही थाली के चट्टे–बट्टे हैं.
मुसलिम समाज के लोग इससे सावधान रहें. विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा है कि वर्तमान सरकार ने समाज में संगीन हालात पैदा कर दिया है. अल्पसंख्यक समाज को बांटने की साजिश की जा रही है. मुसलमानों को अछूत माना जा रहा है. सियासती बाजीगरों ने मुसलमानों को खंड–खंड में बांट दिया है. उन्होंने वोट के सौदागरों से बचने की अपील की.
मुसलिम समाज को चेतने की जरूरत : विधायक जावेद इकबाल अंसारी ने अल्पसंख्यक समुदाय के ऊपर मंडरा रहे खतरे से लोगों को सचेत करते हुए कहा कि मुसलिम समाज अगर नहीं चेता तो उनके लिए आने वाले दिन खतरनाक हो सकते हैं. विधान पार्षद तनवीर हसन ने कहा कि हमें खुद को बदलना होगा. चुनाव में तो बहुत सारी पार्टियां आती हैं और प्रलोभन दती हैं.
अल्पसंख्यकों को इन प्रलोभनों से बचना होगा. सम्मेलन को अन्य लोगों के अलावा प्रो गुलाम गौस, एजाज अहमद, पूर्व विधान पार्षद अनवर अहमद, प्रो अब्दुल गफूर, पटना जिलाध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव, राजद के महानगर अध्यक्ष महताब आलम, प्रदेश महासचिव केडी यादव, भाई सरोज आदि ने संबोधित किया.