पटना एयरपोर्ट और एनटीपीसी पर आतंकी हमले का खतरा(——पेज-3 के लिए ————-)- गृह मंत्रालय ने इस संबंध में सीआइएसएफ को जारी किया विशेष अलर्ट- पठानकोट की तर्ज पर इन स्थानों को भी निशाना बना सकते आतंकी- एयरपोर्ट पर आतंकी के साथ-साथ नक्सली हमले की आशंका जतायी गयी- सुरक्षा के सबसे श्रेष्ठ मानकों का किया जा रहा पटना एयरपोर्ट पर पालनसंवाददाता, पटनादेश में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले और औरंगाबाद में हुए बड़े नक्सल इनकाउंटर के बाद पटना एयरपोर्ट पर भी हमलों की आशंका जतायी गयी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पटना एयरपोर्ट पर खासतौर से आतंकी और नक्सली हमले से संबंधित अलर्ट जारी किया है. पटना एयरपोर्ट के अलावा केंद्रीय खूफिया एजेंसियों ने बाढ़ स्थित थर्मल पॉवर स्टेशन पर आतंकी हमला होने की आशंका जतायी है. यह सूचना इन दोनों स्थानों पर सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा फोर्स (सीआइएसएफ) को सीधे भेजी गयी है. इन्हें पूरी तरह से चौकस रहने का आदेश दे दिया गया है. इसके मद्देनजर सीआइएसएफ ने पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा के श्रेष्ठतम मानकों का पालन शुरू कर दिया है. एयरपोर्ट पर सुरक्षा के ये श्रेष्ठतम मानक- सीएम, गवर्नर समेत कुछ एक वीवीआइपी को छोड़कर अन्य सभी की होगी चेकिंग- इन वीवीआइपी के साथ आने-जाने वाले तमाम अधिकारियों को भी स्कैनर से गुजरना होगा- इनके कारकेड में शामिल तमाम अधिकारी समेत अन्य लोगों की सघन चेकिंग की जायेगी- पूरे कारकेड को ही चेकिंग प्रक्रिया से होकर ही गुजरना होगा- तमाम हैंड बैग, सामानों और छोटे से छोटे सामान को स्कैनर से होकर गुजारा जायेगा- कार चेकिंग और पूरे क्षेत्र की सर्विलांस भी बढ़ा दी गयी है- सुरक्षा चेकिंग के मानकों को ज्यादा सख्ती से पालन किया जा रहा है- रैंडम चेकिंग की जा रही है यानी किसी यात्री के सामान की दोबारा या अनेक बार जांच हो सकती है- एक्सप्लोसिव ट्रेस चेंज (एटीसी) के माध्यम से जांच की जा रही है- एटीसी के तहत बाम जांच के लिए खास किस्म के उपकरणों का उपयोग होता हैबाढ़ एनटीपीसी की भी बढ़ी सुरक्षाबाढ़ एनटीपीसी की भी सुरक्षा काफी बढ़ा दी गयी है. यहां बाहरी किसी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. कर्मचारियों और यहां रहने वाले परिजनों को दिये गये खास किस्म के आइ-कार्ड का उपयोग आने-जाने के लिए करने को कहा गया है. इसके अलावा प्लांट के अंदरुनी हिस्से में किसी अनजान व्यक्ति को जाने की अनुमति बंद कर दी गयी है. यहां तक इनमें काम करने वाले कर्मचारी ही सिर्फ जा सकते हैं.
BREAKING NEWS
पटना एयरपोर्ट और एनटीपीसी पर आतंकी हमले का खतरा
पटना एयरपोर्ट और एनटीपीसी पर आतंकी हमले का खतरा(——पेज-3 के लिए ————-)- गृह मंत्रालय ने इस संबंध में सीआइएसएफ को जारी किया विशेष अलर्ट- पठानकोट की तर्ज पर इन स्थानों को भी निशाना बना सकते आतंकी- एयरपोर्ट पर आतंकी के साथ-साथ नक्सली हमले की आशंका जतायी गयी- सुरक्षा के सबसे श्रेष्ठ मानकों का किया जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement