पटना सिटी की खबरें एक प्रभातफेरी का सिलसिला जारीपटना सिटी. खालसा पंथ के संस्थापक व दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 349 वें प्रकाशोत्सव पर निकाली जा रही प्रभातफेरी का सिलसिला शनिवार को भी कायम रहा. पंज प्यारे के नेतृत्व में तख्त श्री हरमंदिर साहिब से तड़के निकली प्रभातफेरी में शामिल संगत शबद कीर्तन करते हुए चल रही थी. सिख संगत का जत्था अशोक राजपथ के रास्ते चमडोरिया व हाजीगंज होते हुए छोटी पटनदेवी के रास्ते हरमंदिर गली से तख्त साहिब लौटी. रविवार को प्रभातफेरी तख्त साहिब से निकल कर हरमंदिर गली, काली स्थान, चौकशिकारपुर, दीरा पर व कचौड़ी गली के रास्ते वापस तख्त साहिब आयेगी. प्रभातफेरी में संयोजक सरदार दर्शन सिंह, तेजिंदर सिंह बग्गा, सरदार प्रेम सिंह, रणजीत सिंह व इंद्रजीत सिंह बग्गा के साथ काफी संख्या में सिख श्रद्धालु शामिल थे. प्रभातफेरी के बाद सुबह व शाम में सजे दीवान में शबद कीर्तन व कथा -प्रवचन सुन संगत निहाल हुई. बाहरी संगत से बढ़ी रौनक प्रकाश उत्सव समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब, दिल्ली, हरियाणा व देश के अन्य प्रांतों से सिख संगत तख्त साहिब पहुंच रही है. तख्त साहिब में उनके आगमन से चहल-पहल बढ़ गयी है. बाहर से आनेवाली संगत भी प्रभातफेरी में शामिल हो रही है़ दस दिनों तक चलनेवाली प्रभातफेरी का समापन 14 जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी से होगा. प्रभातफेरी समापन के बाद अगले दिन 15 जनवरी को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा, जो अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब आयेगा. इसके अगले दिन 16 जनवरी को प्रकाशोत्सव का मुख्य समारोह मनाया जायेगा. इधर, समारोह की तैयारी को लेकर तख्त साहिब को सजाने व रोलेक्स लगाने के साथ पंडाल बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है. यातायात नियमों को जाना पटना सिटी. गुलजारबाग अंचल के संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय, रमना के बच्चों को शनिवार के दिन यातायात सुरक्षा नियमों से अवगत कराया गया. बच्चों को बताया गया कि यातायात के नियमों के पालन से दुर्घटना रोकी जा सकती है. कार्यक्रम में को-ऑर्डिनेटर सूर्यकांत गुप्ता, अरुण कुमार, मंजू कुमारी, किरण कुमारी, पार्वती सिन्हा, संजय कुमार मेहता, प्रदीप चौधरी आदि उपस्थित थे. इन लोगों ने बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी. दुर्घटनाग्रस्त लोगों की सहायता करने की सलाह भी दी. जागरूकता से मिटेगी समस्या पटना सिटी. शिक्षित समाज जागरूक होगा, तभी समस्या का समाधान होगा़ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी जागरूकता से मिल पायेगा. यह बात शनिवार को संदलपुर में नवजीवन सोसाइटी मिशन की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में वक्ताओं ने कही. समारोह में अनुसूचित जाति राज्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल, बिहार महादलित आयोग मिशन के अध्यक्ष डॉ हुलेश मांझी, अनुसूचित जाति राज्य आयोग के सदस्य संजय कुमार राम व पूर्व विधायक प्रो उषा सिन्हा को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव प्रतिमा कुमारी ने की़ अतिथियों का स्वागत नीतू कुमारी ने किया. समारोह में रामप्रीत राम, पंकज कुमार, अशोक कुमार व राजेश्वर दास समेत अन्य लोगों ने अपने विचार रखे. वक्ताओं ने समाज से निरक्षरता दूर करने का भी आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ अकल राम व धन्यवाद ज्ञापन ज्योतिष कुमार ने किया. समूह चित्र प्रदर्शनी में नारी स्वाभिमान को दरसायापटना सिटी. चौक स्थित सनातन धर्म सभा भवन में शनिवार को संस्कार भारती पाटलिपुत्र शाखा द्वारा समूह चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी. उद्घाटन चित्रकार प्रो श्याम शर्मा ने किया. कार्यक्रम में नयी धारा के संपादक डॉ शिव नारायण, पटना कला व शिल्प महाविद्यालय के प्राचार्य चंद्रभूषण श्रीवास्तव, पटना काॅलेज के हिंदी के विभागाध्यक्ष प्रो शरदेंदु कुमार आदि ने अपने विचार रखे. वक्ताओं ने कहा कि दो वरिष्ठ कलाकार तारकनाथ बड़ेरिया, पुरुषोत्तम रस्तोगी व युवा रंगकर्मी संजय राय की कृतियां वर्तमान परिवेश को स्पर्श कर लोगों में कौतूहल पैदा करती हैं. इसमें सभी कलाकृतियां नारी स्वाभिमान को दरसाती हुई गहरी छाप छोड़ती हैं. ऐसे आयोजन समाज में नयी रोशनी फैलाती हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन चतुर्वेदी ने की़ संचालन संयोजक संजय राय ने किया. मौके पर बासुकीनाथ, डॉ शाह अद्वैत कृष्णा, राजेश पंकज द्विवेदी, सीताराम पोद्दार, सरोज जायसवाल, उर्मिला मिश्र, शरदानाथ, आलोक चोपड़ा, कुमार लखन, भूषण खत्री, बीआर चौधरी, विजय कुमार सिंह, दीनानाथ जेटली, पूर्व डीएसपी विजय कुमार यादव, संजय सिन्हा व अशोक तिवारी समेत स्कूली बच्चों ने प्रदर्शनी देखी. कार्यक्रम का समापन कृष्ण कुमार अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ. बसंत महोत्सव आज पटना सिटी. मिरचाई गली स्थित राणी सती दादी मंदिर में शनिवार को श्री नारायणी भक्त मंडल की बैठक डॉ सुशील पोद्दार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संयोजक लक्की मोदी ने बताया कि रविवार को 13 वां बसंत महोत्सव मंदिर में होगा. इसमें 501 महिलाएं मंगल पाठ करेंगी़ मेहंदी उत्सव के साथ अन्य धार्मिक आयोजन होंगे. इसमें कोलकाता के भजन गायक सौरव व मधुकर शामिल होंगे. बैठक में उर्मिला शाह, अमित कानोडिया, ललित अग्रवाल, राजेश देवड़ा, राजेश चौधरी, अमित झुनझुनवाला, शशि सुल्तानियां व राजेश अग्रवाल समेत अन्य लोग शामिल थे. सभा में दी श्रद्धांजलि पटना सिटी. दीवान मुहल्ला स्थित भारतीय चंद्रवंशी कल्याण परिषद के कार्यालय में शनिवार को श्रद्धांजलि सभा की गयी. इसमें अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्य राजू चंद्रवंशी की माता वीणा देवी के निधन पर दुख जताया गया. मौके पर काशीनाथ चंद्रवंशी, मुन्नू लाल चंद्रवंशी, चंद्र प्रकाश तारा, दिलीप गुप्ता, रणजीत चंद्रवंशी, सुनील चंद्रवंशी, हरिनंदन चंद्रवंशी, नरेंद्र चंद्रवंशी, डॉ राजेंद्र चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे. सर्राफा बाजार चांदी कच्ची : 33,900 (स्थिर) सोना विठूर : 26,300 (+100)22 कैरेट : 26,150 (+100)खरीद : 26,050 (+100)
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक प्रभातफेरी का सिलसिला जारीपटना सिटी. खालसा पंथ के संस्थापक व दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 349 वें प्रकाशोत्सव पर निकाली जा रही प्रभातफेरी का सिलसिला शनिवार को भी कायम रहा. पंज प्यारे के नेतृत्व में तख्त श्री हरमंदिर साहिब से तड़के निकली प्रभातफेरी में शामिल संगत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement