कर्मचारियों की कमी से ग्राहक सेवा हो रही खराब : जयदेव गुप्ता संवाददाता, पटना बैंकों में नयी नियुक्ति नहीं होने से बैंकिंग सेवा में काफी परेशानी हो रही है. पहले से बैंकों के हर शाखा में कर्मचारियों की कमी है. नतीजा यह हो रहा है कि हर दिन ग्राहकों से कर्मियों की कहा-सुनी हो रही है. लगातार ग्राहक सेवा खराब हो रही है. यह बातें यूको बैंक इंप्लाइज एसोसियेशन के राष्ट्रीय महासचिव जयदेब दास गुप्ता ने शनिवार को आइएमए हॉल में कहीं. श्री गुप्ता यूको बैंक इंप्लाइज एसोसियेशन के 24वें राज्य सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे. कहा कि बैंकों में एनपीए लगातार बढ़ रहा है. इकोनॉमिक रिफॉर्म, जो 1991 में शुरू किया गया था, वह जनता के हित में नहीं है. गरीबों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बड़े लोगों की संपत्ति में वृद्धि हो रही है. दैनिक मजदूरों की सेवा स्थायी की जाये. मुख्य अतिथि जयप्रकाश दीक्षित ने कहा कि सरकारी बैंकों के समक्ष लगातार निजीकरण का खतरा है. इसके लिए संघर्ष किया जायेगा. सम्मेलन के दौरान 2016-19 के लिए नयी कार्यकारिणी का भी चुनाव किया गया. इसमें एसके सिन्हा को अध्यक्ष, तो बी़ प्रसाद को राज्य सचिव चुना गया. मौके पर उमेश कुमार सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कर्मचारियों की कमी से ग्राहक सेवा हो रही खराब : जयदेव गुप्ता
कर्मचारियों की कमी से ग्राहक सेवा हो रही खराब : जयदेव गुप्ता संवाददाता, पटना बैंकों में नयी नियुक्ति नहीं होने से बैंकिंग सेवा में काफी परेशानी हो रही है. पहले से बैंकों के हर शाखा में कर्मचारियों की कमी है. नतीजा यह हो रहा है कि हर दिन ग्राहकों से कर्मियों की कहा-सुनी हो रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement