17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा और वायु शक्ति एक समान

युवा और वायु शक्ति एक समान अरविंद महिला कॉलेज में व्याख्यान का आयोजनलाइफ रिपोर्टर, पटनायुवा देश का भविष्य है. युवा को अगर उल्टा किया जाये तो ‘वायु’ बन जाता है. इसलिए युवा शक्ति हमेशा वायु की तरह ही रहती है. वायु नियंत्रित है तो सब कुछ सही चलता है. उसी प्रकार युवा शक्ति भी है. […]

युवा और वायु शक्ति एक समान अरविंद महिला कॉलेज में व्याख्यान का आयोजनलाइफ रिपोर्टर, पटनायुवा देश का भविष्य है. युवा को अगर उल्टा किया जाये तो ‘वायु’ बन जाता है. इसलिए युवा शक्ति हमेशा वायु की तरह ही रहती है. वायु नियंत्रित है तो सब कुछ सही चलता है. उसी प्रकार युवा शक्ति भी है. युवा राष्ट्र निर्माण में लगे हैं और इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए. विवेकानंद ने कहा था- जो प्राप्त न हो उसकी लालसा न करें और जो प्राप्त कर लिया है उसकी रक्षा करें. अपने चरित्र को सबसे ऊपर रखना चाहिए. चरित्र निर्माण से ही संपूर्ण राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं. हमेशा साधारण व्यक्ति ही असहज काम करते हैं. यह बातें विवेकानंद केंद्र की सह संचालक शिखा परमार ने कही. वह अरविंद महिला कॉलेज में शनिवार को राजनीति शास्त्र विभाग और विवेकानंद विचार परिषद् द्वारा आयोजित ‘पुनर्जागरण और सामाजिक सुधार’ विषय पर व्याख्यान दे रही थीं. उन्होंने कहा कि स्वामीजी पश्चिम के आधुनिक विज्ञान और तकनीक का भारत की आध्यात्मिकता के साथ समन्वय चाहते थे. समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीके वर्मा ने की. अतिथियों का स्वागत विभाग की एचओडी डॉ साधना ठाकुर ने किया. मौके पर राजीव शंकर सिंह, डॉ पूनम चौधरी, डॉ उषा झा, डॉ अशोक कुमार गुप्ता, डॉ इरसार खान, मीनाक्षी, किरण के साथ अन्य शिक्षक मौजूद थे. छात्राएं हुईं पुरस्कृत राष्ट्रीय युवा दिवस पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. निबंध प्रतियोगिता में प्रीति कुमारी फर्स्ट, अंकिता कुमार सेकेंड व ज्योतिमा को थर्ड स्थान प्राप्त हुआ. सांत्वना पुरस्कार श्रेया को मिला. भाषण प्रतियोगिता में मोनिका को फर्स्ट, मुस्कान गुप्ता को सेकेंड स्थान व थर्ड रिना कुमारी रही. सांत्वना पुरस्कार आदिति विभा व प्रंजली कुमारी को दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें