36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम हैं एमएमसी की नयी कैबिनेट

हम हैं एमएमसी की नयी कैबिनेटसोनाक्षी बनीं एमएमसी की जेनरल सेक्रेटरीकैबिनेट चुनाव में साइंस का दवदबागड़बड़ी का आरोप, 20 के स्थान पर निकली मतपेटी से 60 पर्चीपड़े करीब 2100 वोटलाइफ रिपोर्टर, पटनामगध महिला कॉलेज में पांच दिनों की स्टूडेंट्स सेंट्रल सोसाइटी (कैबिनेट) चुनाव की गहमागहमी शनिवार को समाप्त हो गयी. 11:30 से 1.30 बजे तक […]

हम हैं एमएमसी की नयी कैबिनेटसोनाक्षी बनीं एमएमसी की जेनरल सेक्रेटरीकैबिनेट चुनाव में साइंस का दवदबागड़बड़ी का आरोप, 20 के स्थान पर निकली मतपेटी से 60 पर्चीपड़े करीब 2100 वोटलाइफ रिपोर्टर, पटनामगध महिला कॉलेज में पांच दिनों की स्टूडेंट्स सेंट्रल सोसाइटी (कैबिनेट) चुनाव की गहमागहमी शनिवार को समाप्त हो गयी. 11:30 से 1.30 बजे तक मतदान हुआ और देर शाम पांच बजे रिजल्ट आया. सभी नौ पदों पर जीत हासिल करनेवाली छात्राओं के नामों की घोषणा कर दी गयी. घोषणा के साथ ही कॉलेज की जेनरल सेक्रेटरी सोनाक्षी बन गयीं. सोनाक्षी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सृष्टि सिन्हा को 368 वोटों से हराया. सोनाक्षी को 728 व सृष्टि को 360 वोट प्राप्त हुए.कॉमन रूम सेक्रेटरी पद पर स्वाति प्रिया(बीएससी) ने बीकॉम की अमनप्रीत कौर को 232 वोट से हराया. कोषाध्यक्ष पद पर बीएससी की अमृता सिन्हा ने बीकॉम की तनु प्रिया को 232 वोट से मात दिया. असिस्टेंट जेनरल सेक्रेटरी पद पर बीए की लैला काजमी ने अपना दवदबा कायम रखा और बीएससी की कुमारी एकता को 80 वोट से हराया. असिस्टेंट कल्चरल सेक्रेटरी पद पर बीकॉम की जाह्न्वी सिंह ने अपना जादू चलाया और बीबीए की काजल को 216 वोटों से हराया. असिस्टेंट कॉमन रूम सेक्रेटरी पद के लिए बीएससी की प्रिया शर्मा ने बीकॉम की शिवा कुमारी को 52 वोटों से हराया. असिस्टेंट साइंस एंड आइटी सेक्रेटरी पद पर बीएससी की फरहा जावेद ने बीएससी की ही आयशा जबसुम को 201 वोटो से मात दिया. वहीं मतदान सात पदों के लिए ही हुआ था. कल्चरल सेक्रेटरी पद पर बीएससी की आयुषि गुप्ता और साइंस एंड आइटी सक्रेटरी पद पर बीएससी की रेणु कुमारी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी थीं. मतों की गिनती में प्रो लाली श्रीवास्तव, प्रो ममता दीपक, प्रो अर्चना कटियार, प्रो नीरा चौधरी, प्रो जयश्री मिश्रा, प्रो पूनम सिंह, प्रो अभाशरण के साथ अन्य प्रोफेसर लगे थे. शिखा बनीं एेथलेटिक सोसाइटी की सेक्रेटरी ऐथलेटिक सोसाइटी के लिए चुनाव नहीं होता है. यह सोसाइटी खुद नाम तय करती है. इस बार ऐथलेटिक सोसाइटी सेक्रेटरी शिखा कुमारी और असिस्टेंट सेक्रेटरी कुमार सुमन को बनाया गया है. सभी 11 पदों पर सेक्रेटरी और असिस्टेंट सेक्रेटरी की घोषणा हो चुकी है. चुनाव नौ पदों के लिए होना था, लेकिन इस बार दो पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होने से केवल सात पदों के लिए ही मतदान हुआ. चुनाव में साइंस का दवदबा, 12 को शपथ ग्रहणइस कैबिनेट चुनाव में साइंस ग्रुप की छात्राओं का दबदबा रहा. नौ में छह पदों पर साइंस की छात्राओं ने जीत हासिल की. वहीं बीकॉम की सोनाक्षी जेनरल सेक्रेटरी व जाह्न्वी असिस्टेंट कल्चरल सेक्रेटरी बनीं. एक पद बीए के हाथ में गया जिसमें असिस्टेंट जेनरल सेक्रेटरी लैला काजमी बनीं. वहीं साइंस के कब्जे में कोषाध्यक्ष अमृता सिन्हा (बीएससी), कल्चरल सेक्रेटरी आयुषि गुप्ता (बीएससी), कॉमन रूम सेक्रेटरी स्वाति प्रिया (बीएससी), साइंस एंड आइटी सक्रेटरी रेणु कुमारी (बीएससी), असिस्टेंट कॉमन रूम सेक्रेटरी प्रिया शर्मा (बीएससी) असिस्टेंट साइंस एंड आइटी सेक्रेटरी फरहा जावेद (बीएससी) की सीटें गयी. गड़बड़ी की शिकायतचुनाव में छात्राओं ने गड़बड़ी का भी आरोप लगाया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव के दौरान कई मतदाताओं को एक ग्रुप में वोट करने की धमकी दी गयी. गड़बड़ी का खुलासा वोटों की गिनती के दौरान भी हुआ. एक पेटी में 20 पर्ची डाली गयी थी, लेकिन गिनती के दौरान उसमें से 60 पर्ची निकली. इसकी शिकायत भी वहां पर मौजूद छात्राओं ने की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. वहीं स्टूडेंट्स सेंट्रल सोसाइटी की अध्यक्ष प्रो लाली श्रीवास्तव ने कहा कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. छात्राओं ने गड़बड़ी की कोई शिकायत भी नहीं की. सूत्रों ने कहा कि जीत हासिल करने के प्रतिशत से ही पता चलता है कि बड़े पैमाने पर गड़बड़ी फैलायी गयी है. चुनाव में एक ग्रुप की छात्राओं ने जीत हासिल की है. जेनरल सेक्रेटरीसोनाक्षी (बीकॉम) कोषाध्यक्ष – अमृता सिन्हा (बीएससी) कल्चरल सेक्रेटरी – आयुषि गुप्ता (बीएससी)कॉमन रूम सेक्रेटरी – स्वाति प्रिया(बीएससी)साइंस एंड आइटी सक्रेटरी – रेणु कुमारी (बीएससी)असिस्टेंट जेनरल सेक्रेटरी – लैला काजमी (बीए)असिस्टेंट कल्चरल सेक्रेटरी – जाह्न्वी सिंह (बीकॉम)असिस्टेंट कॉमन रूम सेक्रेटरी – प्रिया शर्मा (बीएससी)असिस्टेंट साइंस एंड आइटी सेक्रेटरी- फरहा जावेद(बीएससी)ऐथलेटिक सोसाइटी सेक्रेटरी – शिखा कुमारी असिस्टेंट ऐथलेटिक सोसाइटी सेक्रेटरी – कुमार सुमन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें