आपदा प्रबंधन को लेकर आयोजित सेमिनार के बाद पठानकोट आतंकी हमले पर नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत सारी ताकतें भारत-पाकिस्तान संबंध बिगाड़ने में लगी हैं. वे नहीं चाहतीं कि दोनों देशों के बीच संबंध सुधरे. प्रधानमंत्री ने संबंध सुधार के लिए जो यह कदम उठाया है, वह सही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ जो संबंध है, वह बेहतर हो और भारत-पाकिस्तान के बीच जो विवाद के मुद्दे हैं, उनका हल निकले, इसके लिए जरूरी है कि दोनों देशों की ओर से सकारात्मक कदम उठाये जाएं. अगर पाकिस्तान की कोई लोकतांत्रिक सरकार वार्ता के जरिये विवाद सुलझाना चाहती है, तो उसमें बाधा उत्पन्न हो जाती है. उन्होंने कहा कि यहां भी सबों को सोचना चाहिए कि अगर यही दौर चलता रहा, तो कभी भी भारत-पाकिस्तान के संबंध में बेहतरी नहीं आ सकती. जहां तक पाकिस्तान का संबंध है, यह भारत के हित में है कि वहां की लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार या जो सिस्टम है, वह और मजबूत हो. इससे वहां की दूसरी प्रकार की संस्थाओं का असर कम होगा और जब उनका असर घटेगा, तो रिश्ते बेहतर होंगे.
Advertisement
पीएम का पाक जाना सही कदम : नीतीश
पटना : राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोर विरोधी समझे जानेवाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी पाकिस्तान यात्रा की तारीफ की है. शुक्रवार को नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री की अचानक हुई पाकिस्तान यात्रा के पक्ष में खड़े नजर आये और कहा कि 25 दिसंबर की प्रधानमंत्री की पाकिस्तान यात्रा को मैं दोनों […]
पटना : राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोर विरोधी समझे जानेवाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी पाकिस्तान यात्रा की तारीफ की है. शुक्रवार को नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री की अचानक हुई पाकिस्तान यात्रा के पक्ष में खड़े नजर आये और कहा कि 25 दिसंबर की प्रधानमंत्री की पाकिस्तान यात्रा को मैं दोनों देशों के रिश्तों को लेकर सही कदम मानता हूं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत राय है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.
आपदा प्रबंधन को लेकर आयोजित सेमिनार के बाद पठानकोट आतंकी हमले पर नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत सारी ताकतें भारत-पाकिस्तान संबंध बिगाड़ने में लगी हैं. वे नहीं चाहतीं कि दोनों देशों के बीच संबंध सुधरे. प्रधानमंत्री ने संबंध सुधार के लिए जो यह कदम उठाया है, वह सही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ जो संबंध है, वह बेहतर हो और भारत-पाकिस्तान के बीच जो विवाद के मुद्दे हैं, उनका हल निकले, इसके लिए जरूरी है कि दोनों देशों की ओर से सकारात्मक कदम उठाये जाएं. अगर पाकिस्तान की कोई लोकतांत्रिक सरकार वार्ता के जरिये विवाद सुलझाना चाहती है, तो उसमें बाधा उत्पन्न हो जाती है. उन्होंने कहा कि यहां भी सबों को सोचना चाहिए कि अगर यही दौर चलता रहा, तो कभी भी भारत-पाकिस्तान के संबंध में बेहतरी नहीं आ सकती. जहां तक पाकिस्तान का संबंध है, यह भारत के हित में है कि वहां की लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार या जो सिस्टम है, वह और मजबूत हो. इससे वहां की दूसरी प्रकार की संस्थाओं का असर कम होगा और जब उनका असर घटेगा, तो रिश्ते बेहतर होंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार का यह दूसरा टर्म चल रहा है. यह कोई मामूली बात नहीं, लेकिन पाकिस्तान के जो अंदरुनी हालात हैं, उसको समझना चाहिए. भले ही पाकिस्तान में भारत जैसा प्रजातंत्र मजबूत नहीं है, लेकिन इससे लोकतंत्र में सुधार हो सकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के जन्मदिन या उनके घर शादी के मौके पर चले गये, तो यह अच्छी बात है. कुछ लोग कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री की यात्रा पूर्व निर्धारित थी, लोगों को दिखाने के लिए वह अचानक गये, यह कोई बात नहीं. इस तरह का इनिशिएटिव ठीक है. इससे दोनों देशों के बीच विवादित मुद्दों को सुलझाने में सहूलियत होगी. वहां सिर्फ लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार ही नहीं है, वहां और भी दूसरी प्रकार की संस्थाएं हैं.
अटल गये तो कारगिल की घटना हो गयी थी
नीतीश कुमार ने कहा कि माहौल सामान्य करने के लिए जब-जब दोनों देशों के बीच हाथ बढ़ेंगे, तो निश्चित रूप से पठानकोट जैसी कार्रवाई होगी. अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे, तो बहुत दूर तक बात आगे बढ़ी थी. रिश्ते सहज व सामान्य होनेवाले थे, उसी समय कारगिल हो गया. यह भी समझना चाहिए कि वहां लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार का क्या सभी संस्थाओं पर उतना असर है. सरकार अगर मजबूत होगी, तो उनका और महत्व बढ़ेगा.
पीएम मोदी आज जायेंगे पठानकोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पठानकोट जायेंगेे. वह सुबह 11 बजे पठानकोट पहुंचेंगे. उनके साथ आर्मी और एयरफोर्स के चीफ भी मौजूद रह सकते हैं. इस दौरान पीएम आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिजनों से भी मिल सकते हैं. उनका यह दौरा सरकार की ओर से एक पहल के तौर पर देखा जा रहा है. इसके पहले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने वहां का दौरा िकया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement