Advertisement
इंटरमीडिएट में बढ़ीं दो लाख सीटें
पटना: इस साल मैट्रिक की परीक्षा पास करनेवाले दो लाख अधिक छात्र-छात्राओं को इंटर में नामांकन में परेशानी नहीं होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 101 इंटर स्तरीय विद्यालयों काे संबंद्धता प्रदान कर दी है, जबकि कुछ और विद्यालयों को संबद्धता देने के लिए जांच की प्रक्रिया चल रही है. इससे इंटर में दो लाख […]
पटना: इस साल मैट्रिक की परीक्षा पास करनेवाले दो लाख अधिक छात्र-छात्राओं को इंटर में नामांकन में परेशानी नहीं होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 101 इंटर स्तरीय विद्यालयों काे संबंद्धता प्रदान कर दी है, जबकि कुछ और विद्यालयों को संबद्धता देने के लिए जांच की प्रक्रिया चल रही है. इससे इंटर में दो लाख सीटें बढ़ गयी हैं. फिलहाल इंटर में करीब आठ लाख सीटें हैं, जो बढ़ कर अब 10 लाख तक हो जायेगी. हालांकि, हर साल मैट्रिक परीक्षा पास करनेवाले छात्रों की तुलना में यह आंकड़ा फिर भी काफी कम होगा.
– दो लाख बढ़ जायेंगे 2016 में परीक्षार्थी
2016 की मैट्रिक परीक्षा में इस साल दो लाख अधिक छात्र बैठेंगे. 2015 में मैट्रिक में जहां लगभग 14 लाख परीक्षार्थी थे, वहीं 2016 में करीब 16 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके अलावा 2015 में लगभग तीन लाख छात्र फेल कर गये थे. ये परीक्षार्थी भी इस बार मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे. समिति की मानें तो हर साल छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
– 360 सीटों के लिए मिली मान्यता
हर विद्यालयों को कम-से-कम 360 सीटों के लिए संबंद्धता दी गयी है. संबंद्धता साइंस, आर्ट्स और काॅमर्स तीनों स्टीम के लिए दी गयी है. हर स्टीम में 120 सीटों (एक सेक्शन में 40 छात्र को मिला है) के लिए मान्यता दी गयी है. जिन विद्यालयों का इन्फ्रास्ट्रक्चर समिति के मानकों को पूरा करा है, उन्हें तीन सेक्शन की मान्यता दी गयी है. इन विद्यालयों में 2016 से छात्र नामांकन ले पायेंगे. इंटर स्तर तक के विद्यालयों की संख्या हर जिलों में बढ़ायी गयी है. संबंद्धता के लिए हर जिल के विद्यालयों को फोकस किया गया है.
हर साल मैट्रिक में छात्रों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में इंटर में नामांकन के लिए सीटों को बढ़ाया गया है. इससे मैट्रिक के बाद छात्रों को दिक्कतें नहीं होंगी. छात्रों की संख्या की वृद्धि होने के साथ-साथ विद्यालयों की संख्या और सीटों में वृद्धि जरूरी है.
लालकेश्वर प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement