36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में पंचायत चुनाव की अधिसूचना दो मार्च को होगी जारी

पटना: राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के सभी चरणों के कार्यक्रम निर्धारित कर लिया है. अब इस कार्यक्रम की सूची सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेज दी गयी है. आयोग द्वारा पंचायत चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो मार्च 2016 को पंचायत चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी हो जायेगी. आयोग […]

पटना: राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के सभी चरणों के कार्यक्रम निर्धारित कर लिया है. अब इस कार्यक्रम की सूची सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेज दी गयी है. आयोग द्वारा पंचायत चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो मार्च 2016 को पंचायत चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी हो जायेगी. आयोग द्वारा अंतिम चरण की अधिसूचना के लिए सात अप्रैल का समय निर्धारित किया गया है.

हर चरण के चुनाव में प्रति जिले की एक-तीन प्रखंड़ों में मतदान की तिथि निर्धारित की गयी है. पहले चरण में राज्य के सभी 38 जिलों के 61 प्रखंडों में मतदान कराया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण की अधिसूचना दो मार्च को जारी होगी़

मुखिया व सरपंच खर्च करेंगे ~70 हजार तक
पटना़ राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी स्तर के पंचायत प्रतिनिधियों के चुनावी खर्च की सीमा पर अंतिम रूप से मुहर लगा दी है. मुखिया व सरपंच के प्रत्याशी चुनाव में अब 70 हजार रुपये खर्च कर सकते हैं. पहले उनकी खर्च की सीमा 25 हाजर रुपये थी. जिप के सदस्यों की चुनावी खर्च की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख 40 हजार कर दी गयी है. सदस्यों के चुनावी खर्च की सीमा को 20 हजार से बढ़ाकर 56 कर दिया गया है ग्राम पंचायत के सदस्यों व कचहरी के पंचों की चुनावी खर्च की सीमा 10 को बढ़ाकर 28 हजार कर दिया गया है.
पंचायत चुनाव का कार्यक्रम : 24 अप्रैल से 30 मई तक होंगे चुनाव
पहला चरण
सूचना का प्रकाशन- दो मार्च, नामांकन की अंतिम तिथि- नौ मार्च, नामांकन पत्रों की जांच- 12 मार्च, नाम वापसी की अंतिम तिथि- 15 मार्च, सिंबल का आवंटन- 15 मार्च और मतदान की तिथि – 24 अप्रैल.
दूसरा चरण
सूचना का प्रकाशन- चार मार्च, नामांकन की अंतिम तिथि- 11 मार्च, नामांकन पत्रों की जांच- 14 मार्च, नाम वापसी की अंतिम तिथि- 17 मार्च, सिंबल का आवंटन- 17 मार्च और मतदान की तिथि – 28 अप्रैल.
तीसरा चरण
सूचना का प्रकाशन- आठ मार्च, नामांकन की अंतिम तिथि- 15 मार्च, नामांकन पत्रों की जांच- 18 मार्च, वापसी- 21 मार्च, सिंबल आवंटन- 21 मार्च व मतदान – दो मई.
चौथा चरण
सूचना का प्रकाशन- 10 मार्च, नामांकन की अंतिम तिथि- 17 मार्च, नामांकन पत्रों की जांच- 21 मार्च, नाम वापसी की अंतिम तिथि- 26 मार्च, सिंबल का आवंटन- 26 मार्च और मतदान की तिथि – छह मई.
पांचवां चरण
सूचना का प्रकाशन- 11 मार्च, नामांकन की अंतिम तिथि- 18 मार्च, नामांकन पत्रों की जांच- 21 मार्च, नाम वापसी की अंतिम तिथि- 26 मार्च, सिंबल का आवंटन- 26 मार्च और मतदान की तिथि – 10 मई.
छठा चरण
सूचना का प्रकाशन- 26 मार्च, अंतिम तिथि- दो अप्रैल, पत्रों की जांच- पांच अप्रैल , नाम वापसी की अंतिम तिथि- सात अप्रैल, सिंबल का आवंटन- सात अप्रैल और मतदान की तिथि-14 मई.
सातवां चरण
सूचना का प्रकाशन- 28 मार्च, नामांकन की अंतिम तिथि- चार अप्रैल, नामांकन पत्रों की जांच- सात अप्रैल, वापसी की अंतिम तिथि- नौ अप्रैल, सिंबल आवंटन- नौ अप्रैल व मतदान -18 मई.
आठवां चरण
सूचना का प्रकाशन- 30 मार्च, नामांकन की अंतिम तिथि- छह अप्रैल, नामांकन पत्रों की जांच- नौ अप्रैल, नाम वापसी की अंतिम तिथि- 11 अप्रैल , सिंबल का आवंटन- 11 अप्रैल और मतदान की तिथि – 22 मई.
नौंवा चरण
सूचना का प्रकाशन- चार अप्रैल, नामांकन की अंतिम तिथि- 11 अप्रैल, पत्रों
की जांच- 16 अप्रैल, वापसी की अंतिम तिथि- 18 अप्रैल, सिंबल आवंटन- 18
अप्रैल व मतदान की तिथि -26 मई.
दसवां चरण
सूचना का प्रकाशन- सात अप्रैल, नामांकन की अंतिम तिथि- 16 अप्रैल, नामांकन पत्रों की जांच- 19 अप्रैल , नाम वापसी की अंतिम तिथि- 22 अप्रैल , सिंबल
का आवंटन- 22 अप्रैल और मतदान की तिथि – 30 मई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें